Chhoo Lene Do Nazuk Honthon Ko

Ravi, Sahir Ludhianvi

छू लेने दो नाजुक होठों को
कुछ और नहीं है जाम है ये
छू लेने दो नाजुक होठों को
कुछ और नहीं है जाम है ये
कुदरत ने जो हमको बक्शा है
वो सबसे हसि इनाम है ये
छू लेने दो नाजुक होठों को

शरमा के न यूँ ही खो देना
रंगीन जवानी की घड़ियाँ
शरमा के न यूँ ही खो देना
रंगीन जवानी की घड़ियाँ
बेताब धड़कते सीनों का
अरमान भरा पैगाम है ये
छू लेने दो नाजुक होठों को
कुछ और नहीं है जाम है ये
छू लेने दो नाजुक होठों को

अच्छों को बुरा साबित करना
दुनिया की पुरानी आदत है
अच्छों को बुरा साबित करना
दुनिया की पुरानी आदत है
इस में को मुबारक चीज़ समझ
माना की बहुत बदनाम है ये
छू लेने दो नाजुक होठों को
कुछ और नहीं है जाम है ये
कुदरत ने जो हमको बक्शा है
वो सबसे हसि इनाम है ये
छू लेने दो नाजुक होठों को

Curiosità sulla canzone Chhoo Lene Do Nazuk Honthon Ko di Mohammed Rafi

Chi ha composto la canzone “Chhoo Lene Do Nazuk Honthon Ko” di di Mohammed Rafi?
La canzone “Chhoo Lene Do Nazuk Honthon Ko” di di Mohammed Rafi è stata composta da Ravi, Sahir Ludhianvi.

Canzoni più popolari di Mohammed Rafi

Altri artisti di Religious