Chhodiye Gussa Huzoor

SHAILENDRA, MUKUL ROY

छोड़िए ग़ुस्सा हुज़ूर, ऐसी नाराज़ी भी क्या
हमने तो जो कुछ किया, दिल के कहने पर किया
आपकी मर्ज़ी है, अब जो चाहे दीजिए सज़ा
छोड़िए ग़ुस्सा हुज़ूर, ऐसी नाराज़ी भी क्या

सीने के पार कर दो, तिरछी नज़र का तीर
हम चुप हैं लो पहना भी दो ज़ुल्फ़ों की ये ज़ंजीर
सीने के पार कर दो, तिरछी नज़र का तीर
हम चुप हैं लो पहना भी दो ज़ुल्फ़ों की ये ज़ंजीर
यूँ भी घायल कर गई, आप की हर एक अदा
छोड़िए ग़ुस्सा हुज़ूर, ऐसी नाराज़ी भी क्या

गालों पे ये लाली, बदला हुआ तेवर
क्या ख़ूब ये तस्वीर है, तुमको नहीं ख़बर
गालों पे ये लाली, बदला हुआ तेवर
क्या ख़ूब ये तस्वीर है, तुमको नहीं ख़बर
अब उधर मुँह फेरके, मुस्कुरा दीजे ज़रा
छोड़िए ग़ुस्सा हुज़ूर, ऐसी नाराज़ी भी क्या

इस बेज़बान दिल को रख लीजिए ग़ुलाम
हम थे सही, अब आप भी हो जाएँगे बदनाम
इस बेज़बान दिल को रख लीजिए ग़ुलाम
हम थे सही, अब आप भी हो जाएँगे बदनाम
बस में करके देखिए, अब ये दिल है आपका
छोड़िए ग़ुस्सा हुज़ूर, ऐसी नाराज़ी भी क्या
हमने तो जो कुछ किया, दिल के कहने पर किया
आपकी मर्ज़ी है, अब जो चाहे दीजिए सज़ा
छोड़िए ग़ुस्सा हुज़ूर, ऐसी नाराज़ी भी क्या
छोड़िए ग़ुस्सा हुज़ूर, ऐसी नाराज़ी भी क्या

Curiosità sulla canzone Chhodiye Gussa Huzoor di Mohammed Rafi

Chi ha composto la canzone “Chhodiye Gussa Huzoor” di di Mohammed Rafi?
La canzone “Chhodiye Gussa Huzoor” di di Mohammed Rafi è stata composta da SHAILENDRA, MUKUL ROY.

Canzoni più popolari di Mohammed Rafi

Altri artisti di Religious