Bhalai Kar Bhala Hoga

Asad Bhopali

आह आ आ आ आ
ये है कानुन उसका जिसने ये दुनिया बनाई है
ये है फर्मान उसका जिसकी ये सारी खुदाई है
हो ओ ओ ओ ओ
भलाई कर भला होगा बुराई कर बुरा होगा
भलाई कर भला होगा बुराई कर बुरा होगा
भलाई कर भला होगा बुराई कर बुरा होगा
कोई देखे ना देखे पर खुदा तो देखता होगा

इसी दुनिया में जन्नत है यही दुनिया जहन्नुम है
अगर अमाल अच्छे हे तो फिर किस बात का गम है
तेरे आमाल नाम से ही तेरा फ़ैसला होगा
भलाई कर भला होगा बुराई कर बुरा होगा
कोई देखे ना देखे पर खुदा तो देखता होगा
भला होगा

भला होगा

यहाँ नेकी बदी दो रास्ते है गौर से सुनले
तुझे जाना है किस मंज़िल पे अपना रास्ता चुनले
कदम उठने से पहले सोचले अंज़ाम क्या होगा
भलाई कर भला होगा बुराई कर बुरा होगा
कोई देखे ना देखे पर खुदा तो देखता होगा
भला होगा
भला होगा

गरीबों की मदद कर बेकसों का साथ देता जा
ये सौदा नकद है इस हाथ दे उस हाथ लेता जा
वही काम आएगा तेरे जो तूने दे दिया होगा
भलाई कर भला होगा बुराई कर बुरा होगा
कोई देखे ना देखे पर खुदा तो देखता होगा

Curiosità sulla canzone Bhalai Kar Bhala Hoga di Mohammed Rafi

Chi ha composto la canzone “Bhalai Kar Bhala Hoga” di di Mohammed Rafi?
La canzone “Bhalai Kar Bhala Hoga” di di Mohammed Rafi è stata composta da Asad Bhopali.

Canzoni più popolari di Mohammed Rafi

Altri artisti di Religious