Bade Hai Dil Ke Kaale

Majrooh Sultanpuri, Kamal Joshi, Usha Khanna

बड़े हैं दिल के काले हाँ एहि नीली सी आँखों वाले
सूरत बुरी हो बुरा नहीं दिल मेरा न हो यकीन आज़माले
बड़े हैं दिल के काले हाँ एहि नीली सी आँखों वाले
सूरत बुरी हो बुरा नहीं दिल मेरा न हो यकीन आज़माले
मेरी जान वाह वाह वाह
मेरी जान वाह वाह वाह

जैसे भले हो सब है खबर
छेड़ो शरारत की यह नज़र

आँखों में आँखें डाल के हम
खो गए अब तो जान ए जिगर

हाँ यही तो थे अभी आप किधर गए
समझो हमें हम जान से गुज़र गए
जीते जी मर गए वहे जी वाह
मरना मेरी ज़िन्दगी है
दीवाना हूँ प्यार का तुमको भी एक दिन आजमा के देखो तो ज़रा

बड़े हैं दिल के काले
हाँ एहि नीली सी आँखों वाले

सूरत बुरी हो बुरा नहीं दिल मेरा
न हो यकीन आज़माले
मेरी जान वाह वाह वाह
मेरी जान वाह वाह वाह

रोक भी लो अब अपनी जुबां
वर्ना क़यामत होगी यहाँ

हम भी क़यामत से नहीं कम
जायोगे बच के दूर कहाँ
हाँ हम तो बड़े बड़े ढूंढ के हारे
ढूंढ के लाएँगे दिल के सहारे
आप के दिल भी है वही जी वाह

खुल जाए गए हाल तुमपे दिल ए बेक़ारार का
नैनो से नैन मिलके देखो तो ज़रा

बड़े हैं दिल के काले
हाँ एहि नीली सी आँखों वाले

सूरत बुरी हो बुरा नहीं दिल मेरा
न हो यकीन आज़माले
मेरी जान वाह वाह वाह
मेरी जान वाह वाह वाह
मेरी जान वाह वाह वाह
मेरी जान वाह वाह वाह वाह वाह

Curiosità sulla canzone Bade Hai Dil Ke Kaale di Mohammed Rafi

Chi ha composto la canzone “Bade Hai Dil Ke Kaale” di di Mohammed Rafi?
La canzone “Bade Hai Dil Ke Kaale” di di Mohammed Rafi è stata composta da Majrooh Sultanpuri, Kamal Joshi, Usha Khanna.

Canzoni più popolari di Mohammed Rafi

Altri artisti di Religious