Baap Gaye Thumri Aur Garwa Gaye Maiya
बाप गाए ठुमरी और गर्भा गाए मय्या
जब अंगना मे रास रचाएँगे रुपय्या
ये चाँदी का कन्हैय्या हो छन छन रुपय्या
भाभी गाए भीम पर्लदि द्रुपद गाए भय्या
जब अंगना मे रास रचाएँगे रुपय्या
ये चाँदी का कन्हैय्या हो छन छन रुपय्या
गोल गोल ये नगद नारायण होवे जिसके पास
वो सारे आलम का बालम सब जन उसके साथ
के दुनिया नाक रगड़ती के दुनिया कान पकड़ती
के दुनिया झुक झुक करे सलाम
बाबूजी प्रणाम साहब जी सलाम
सेठ जी राम राम राम राम
देख के सारी दुनिया नाचे ता ता ता ता तैइया
जब अंगना मे रास रचाएँगे रुपय्या
ये चाँदी का कन्हैय्या हो छन छन छन रुपय्या
नरम नरम दुनिया लागे जब गरम गरम हो जेब
रुपए की झंकार मे भय्या छुप जाते सब एब
अच्छा ह ह ह
ज़रा देख लो एक है सबात एक है गायब
एक खुली है एक हू हू हू
जाने सारा गाम इनको जाने सारा गाम
पर लक्ष्मी की कृपा से इनका कमलनयन है नाम
अरे इनका कमलनयन है नाम
फूटी हुई है खोपड़ी
फूटी हुई है खोपड़ी पर बात है इनके रोकडी
सफाचट सब बाल उड़े ये गंजू जी गन्जन है
पैसा इनकी आँख का अंजन दातो का मंजन है
पर जेब करे धम धम तो इनका नाम केषरंजन है
के भय्या इनका नाम केषरंजन है
ये कागज़ी जवान सीना तांन के खड़े हुए
ये लक्ष्मी की दुनिया मे हीरे मोती से ज़ड़े हुए
आह आ आ आ
देहरादून के cartoon ये महलो मे रहते
उँची हवेली मे रहते
इसलिए सब बस्ती वाले ह्स्तिमल कहते
अरे इनको ह्स्तिमल कहते
ये मूर्ख कहलाए ज्ञानी के फूहड़ कहलाए रानी
की दीपु कहलाए दानी की ये सब रुपये की माया
अरे भाई वा वा वा वा वा
बेसुरी लुगाई भी कहलाती है सूरय्या
जब अंगना मे रास रचाएँगे रुपय्या
ये चाँदी का कन्हैय्या हो छन छन छन रुपय्या