Ankhon Se Ankh Mili

O P Nayyar, S H Bihari

आँखों से आँख मिली दिल से दिल तकरने दो
न बाबा माफ़ करो देर हुयी घर जाने दो
आँखों से आँख मिली दिल से दिल टकराने दो
न बाबा माफ़ करो देर हुयी घर जाने दो

क्यों इतना घभराती हो हम जैसे दीवानों से
क्यों इतना घभराती हो हम जैसे दीवानों से

शमा हु लेकिन डरती हु तुम जैसे परवानो से
शमा हु लेकिन डरती हु तुम जैसे परवानो से
परवाने को ज़ालिम पास तो अपने आने दो
न बाबा माफ़ करो देर हुयी घर जाने दो

आँखों से आँख मिली दिल से दिल तकरने दो
न बाबा माफ़ करो देर हुयी घर जाने दो

क्या इस दिल की हालत है तुझको कुछ मालूम नहीं
क्या इस दिल की हालत है तुझको कुछ मालूम नहीं

तुझको खूब समझती हु मैं इतनी मासूम नहीं
तुझको खूब समझती हु मैं इतनी मासूम नहीं
शर्मीली आँखों को दिल पर तीर चलने दो
न बाबा माफ़ करो देर हुयी घर जाने दो
आँखों से आँख मिली दिल से दिल तकरने दो
ए न बाबा माफ़ करो देर हुयी घर जाने दो

कॉलेज की हर लड़की से ज़िक्र तुम्हारा करता हु
कॉलेज की हर लड़की से ज़िक्र तुम्हारा करता हु

सबसे यही कहते हो की मैडम तुमपे मरता हु
सबसे यही कहते हो की मैडम तुमपे मरता हु

अरे उल्फत में जो कुछ हो मेरी कसम हो जाने दो
अरे न बाबा माफ़ करो देर हुयी घर जाने दो

Curiosità sulla canzone Ankhon Se Ankh Mili di Mohammed Rafi

Chi ha composto la canzone “Ankhon Se Ankh Mili” di di Mohammed Rafi?
La canzone “Ankhon Se Ankh Mili” di di Mohammed Rafi è stata composta da O P Nayyar, S H Bihari.

Canzoni più popolari di Mohammed Rafi

Altri artisti di Religious