Anjaan Hai Koi

Kamal Joshi, Sardar Bikaneri, Usha Khanna

सुनो अंजन कोई नादान कोई
आया हू मैं दूर से
क्या काहु हुज़ूर से
मैं हू अजनबी
आया हू मैं दूर से
क्या काहु हुज़ूर से
मैं हू अजनबी सुनो

नये साथी नयी महफ़िल
नयी दुनिया नज़र में है
नये साथी नयी महफ़िल
नयी दुनिया नज़र में है
उधर जुलाफे महकती है
इधर चेहरा नज़र में है
बसी निगाहो में च्छा
गयी है बहो में
होतो पे हसी
अंजन कोई नादान कोई
आया हू मई दूर से
क्या काहु हुज़ूर से
मैं हू अजनबी
सुनो सुनो

कोई श्रमा के बैठा है
कोई लहरा के चलता है
कोई श्रमा के बैठा है
कोई लहरा के चलता है
इशारो ही इशारो में
कोई किस्मत बदलता है
नछो गाओ झूम लो
फिर से दिल को चूम लो
यही है ज़िंदगी
अंजन कोई नादान कोई
आया हू मई दूर से
क्या काहु हुज़ूर से
मैं हू अजनबी
सुनो

मोहब्बत बन के छइया हू
ख़यालो में समाया हू
मोहब्बत बन के च्चाया हू
ख़यालो में समाया हू
मुझे देखो धड़कते दिल का
तोहफा ले के आया हू
कहा दिन रात है
आज मेरे साथ है
दुनिया की खुशी
सुनो सुनो
अंजन कोई नादान कोई
आया हू मई दूर से
क्या काहु हुज़ूर से
मैं हू अजनबी
आया हू मैं दूर से
क्या काहु हुज़ूर से
मैं हू अजनबी
सुनो सुनो

Curiosità sulla canzone Anjaan Hai Koi di Mohammed Rafi

Chi ha composto la canzone “Anjaan Hai Koi” di di Mohammed Rafi?
La canzone “Anjaan Hai Koi” di di Mohammed Rafi è stata composta da Kamal Joshi, Sardar Bikaneri, Usha Khanna.

Canzoni più popolari di Mohammed Rafi

Altri artisti di Religious