Ae Mere Dost Ae Mere Humdum
मुझे जब अपनी गुज़री
ज़िंदगानी याद आती है
तो बस इक मेहरबान की
मेहरबानी याद आती है
आए मेरे दोस्त आए मेरे हुमदूम
मेरे मोहोसीन मेरे करम फ़ार्मा
वो मेरा घाम था यह
खुशी मेरी हर जगह
तूने मेरा साथ दिया
आए मेरे दोस्त आए मेरे हुमदूम
मेरे मोहोसीन मेरे करम फ़ार्मा
वो मेरा घाम था यह
खुशी मेरी हर जगह
तूने मेरा साथ दिया
आए मेरे दोस्त आए मेरे हुमदूम
कौन था तू कहा से आया था
आज तक मैने यह नही जाना
तू मेरी रूह था मगर मैने
तेरे जाने के बाद पहचाना
आए मेरे दोस्त आए मेरे हुमदूम
मेरे मोहोसीन मेरे करम फ़ार्मा
वो मेरा घाम था यह
खुशी मेरी हर जगह
तूने मेरा साथ दिया
आए मेरे दोस्त आए मेरे हुमदूम
तू सुदामा भी है, कन्हैया भी
कन्हैया, कन्हैया
तू सुदामा भी है कन्हैया भी
तू भिकारी भी और दाता भी
तेरे सौ रंग है मेरे प्यारे
तूही प्यासा है तूही झरना भी
आए मेरे दोस्त आए मेरे हुमदूम
मेरे मोहोसीन मेरे करम फ़ार्मा
वो मेरा घाम था यह
खुशी मेरी हर जगह
तूने मेरा साथ दिया
आए मेरे दोस्त आए मेरे हुमदूम
तू मेरी बेबसी के आलम में
जब कभी मुझ को याद आता है
सोच कर मेहेरबानिया तेरी
दिल मेरा बैठ बैठ जाता है
आखरी अरज मेरी तुझसे है
हर ख़ाता मेरी दर गुज़र करना
वो घड़ी आ रही है जब मुझको
इश्स ज़माने से है सफ़र करना
आए मेरे दोस्त आए मेरे हुमदूम
आए मेरे दोस्त आए मेरे हुमदूम
आए मेरे दोस्त आए मेरे हुमदूम