Ae Jane Jahan Jate Ho Kahan

Rajinder Rajvanshi

आए जाने जहाँ जाते हो कहा
आए जाने जहाँ जाते हो कहा
आए जाने जहाँ जाते हो कहा
अभी दिल तो हमारा भरा ही नही
अभी दिल तो हमारा भरा ही नही
आए जाने जहाँ जाते हो कहा

आए हो तो फिर जाते हो कहा
जब खींच लाया प्यार मेरा
नज़रो में है दिल के अफ़साने
इनकार में है इकरार तेरा
इनकार में है इकरार तेरा
बेताब जिगर अब जाए किधर
बेताब जिगर अब जाए किधर
नज़रो को करार मिला ही नही
नज़रो को करार मिला ही नही
आए जाने जहाँ जाते हो कहा

पानी में कभी बदल में कभी
दिखलन जालक फिर चुप जाना
आए हो कहा से
कौन हो तुम
कुछ नाम पता तो बतलाना
कुछ नाम पता तो बतलाना
चुप चुप ना रहो कुछ दिल की कहो
चुप चुप ना रहो कुछ दिल की कहो
सभी प्यार के दर्द डरा ही नही
सभी प्यार के दर्द डरा ही नही
आए जाने जहाँ जाते हो कहा
अभी दिल तो हमारा भरा ही नही
आए जाने जहाँ जाते हो कहा

Curiosità sulla canzone Ae Jane Jahan Jate Ho Kahan di Mohammed Rafi

Chi ha composto la canzone “Ae Jane Jahan Jate Ho Kahan” di di Mohammed Rafi?
La canzone “Ae Jane Jahan Jate Ho Kahan” di di Mohammed Rafi è stata composta da Rajinder Rajvanshi.

Canzoni più popolari di Mohammed Rafi

Altri artisti di Religious