Aapne Chhin Liya Dil

Husnalal-Bhagatram, Qamar Jalalabadi

आप ने छीन लिया दिल इसे क्या कहते है
आप ने छीन लिया दिल इसे क्या कहते है
अजी साहिब इसे दिलवाले अदा कहते है
अजी साहिब इसे दिलवाले अदा कहते है

चाँद सा मुखड़ा
जो आँचल में छुपा लेती हो
चाँद सा मुखड़ा
जो आँचल में छुपा लेती हो
इक झलक में
मुझे दीवाना बना देती हो
इक झलक में
मुझे दीवाना बना देती हो
हुसनवाले इसी शोखी को हया कहते है
हुसनवाले इसी शोखी को हया कहते है
अजी साहिब इसे दिलवाले अदा कहते है

देखा करती हो हमे
डोर से चोरी चोरी
देखा करती हो हमे
डोर से चोरी चोरी
पास आते ही झुका लेती हो आँखे गोरी
पास आते ही झुका लेती हो आँखे गोरी
दुनियावाले इसे इक़रार-ए-वफ़ा कहते है
दुनियावाले इसे इक़रार-ए-वफ़ा कहते है
अजी साहिब इसे दिलवाले अदा कहते है
आप ने छीन लिया दिल इसे क्या कहते है
अजी साहिब इसे दिलवाले अदा कहते है

Curiosità sulla canzone Aapne Chhin Liya Dil di Mohammed Rafi

Chi ha composto la canzone “Aapne Chhin Liya Dil” di di Mohammed Rafi?
La canzone “Aapne Chhin Liya Dil” di di Mohammed Rafi è stata composta da Husnalal-Bhagatram, Qamar Jalalabadi.

Canzoni più popolari di Mohammed Rafi

Altri artisti di Religious