Aana Hai To Aa [Digital Stereo Sound]

O P Nayyar, Sahir Ludhianvi

आना है तो आ राह में कुछ फेर नहीं है
भगवान के घर देर है अंधेर नहीं है

आना है तो आ राह में कुछ फेर नहीं है
भगवान के घर देर है अंधेर नहीं है
आना है तो आ राह में कुछ फेर नहीं है
भगवान के घर देर है अंधेर नहीं है
आना है तो आ

जब तुझसे न सुलझे तेरे उलझे हुए धंधे
जब तुझसे न सुलझे तेरे उलझे हुए धंधे
भगवान के इंसाफ पे सब छोड़ दे बंदे
खुद ही तेरी मुश्किलों को आसान करेगा
खुद ही तेरी मुश्किलों को आसान करेगा
जो तू नहीं कर पाया तो भगवान करेगा
जो तू नहीं कर पाया तो भगवान करेगा
भगवान करेगा
आना है तो आ राह में कुछ फेर नहीं है
भगवान के घर देर है अंधेर नहीं है
आना है तो आ आ आ आ

कहने की ज़रूरत नहीं आना ही बहुत है
कहने की ज़रूरत नहीं आना ही बहुत है
इस दर पे तेरा शीश झुकाना ही बहुत है
जो कुछ है तेरे दिल में वो सब उसको खबर है
जो कुछ है तेरे दिल में वो सब उसको खबर है
बंदे तेरे हर हाल पे मालिक की नज़र है
बंदे तेरे हर हाल पे मालिक की नज़र है
मालिक की नज़र है
आना है तो आ राह में कुछ फेर नहीं है
भगवान के घर देर है अंधेर नहीं है
आना है तो आ आ आ आ

बिन मांगे भी मिलती हैं यहाँ मन की मुरादे
बिन मांगे भी मिलती हैं यहाँ मन की मुरादे
दिल साफ हो जीनका वो यहाँ आके सदा दे
मिलता जहाँ न्याय वो दरबार यहीं हैं
मिलता जहाँ न्याय वो दरबार यहीं हैं
संसार की सब से बड़ी सरकार यही हैं
संसार की सब से बड़ी सरकार यही हैं
सरकार यही हैं
आना है तो आ राह में कुछ फेर नहीं है
भगवान के घर देर है अंधेर नहीं है
आना है तो आ आ आ आ

Curiosità sulla canzone Aana Hai To Aa [Digital Stereo Sound] di Mohammed Rafi

Chi ha composto la canzone “Aana Hai To Aa [Digital Stereo Sound]” di di Mohammed Rafi?
La canzone “Aana Hai To Aa [Digital Stereo Sound]” di di Mohammed Rafi è stata composta da O P Nayyar, Sahir Ludhianvi.

Canzoni più popolari di Mohammed Rafi

Altri artisti di Religious