Aaj Purani Raahon Se

Naushad, Shakeel Baduyani, BADAYUNI SHAKEEL, NAUSHAD ALI, SHAKEEL BADAYUNI

ओहो हो ओ ओओ
ओहो हो
आज पुरानी राहों से
कोई मुझे आवाज़ न दे
आज पुरानी राहों से
कोई मुझे आवाज़ न दे
दर्द में डूबे गीत न दे
गम का सिसकता साज़ न दे
दर्द में डूबे गीत न दे
गम का सिसकता साज़ न दे
ओहो हो ओ ओ
ओहो हो

बीते दिनों की याद थी जिनमें
मैं वो तराने भूल चुका
आज नई मंज़िल है मेरी
कल के ठिकाने भूल चुका
न वो दिल न सनम न वो दीन धरम
अब दूर हूँ सारे गुनाहों से
आज पुरानी राहों से
कोई मुझे आवाज़ न दे

टूट चुके सब प्यार के बंधन
आज कोई ज़ंजीर नहीं
शीशा ए दिल में अरमानों की
आज कोई तस्वीर नहीं
अब शाद हूँ मैं आज़ाद हूँ मैं
कुछ काम नहीं है आहों से
आज पुरानी राहों से
कोई मुझे आवाज़ न दे
दर्द में डूबे गीत न दे
गम का सिसकता साज़ न दे
ओहो हो ओ ओ
ओहो हो

जीवन बदला दुनिया बदली
मन को अनोखा ज्ञान मिला
आज मुझे अपने ही दिल में
एक नया इनसान मिला
पहुँचा हूँ वहाँ नहीं दूर जहाँ
भगवान भी मेरी निगाहों से
आज पुरानी राहों से
कोई मुझे आवाज़ न दे

Curiosità sulla canzone Aaj Purani Raahon Se di Mohammed Rafi

Chi ha composto la canzone “Aaj Purani Raahon Se” di di Mohammed Rafi?
La canzone “Aaj Purani Raahon Se” di di Mohammed Rafi è stata composta da Naushad, Shakeel Baduyani, BADAYUNI SHAKEEL, NAUSHAD ALI, SHAKEEL BADAYUNI.

Canzoni più popolari di Mohammed Rafi

Altri artisti di Religious