Lena Mera Naam

Karma

काली सीरत गोरी सूरत
थे कितने पास हो गए दूर अब
माना लोग हैं काफी तेरे पास
लेकिन जब हो किसी अपने की जरुरत
तब तू लेना मेरा नाम

कोशिश करूँगा मैं आऊँ तेरे पास
तू लेना मेरा नाम
जब दुनिया लगने लगे ये अनजान
तब तू लेना मेरा नाम

सोचा देता चलूँ तुझको ये पैगाम
के तू लेना मेरा नाम
लेना मेरा नाम

जब तुझको लगे हो गयी पार्टी ओवर
या, जब तू बैठे अकेले होक सोबर
या, जब आँखें लाल हो रोके
या, जब आंसू आये तेरे दिल से होकर

या, जब खुदको लगे तू उदास
जब लगे कोई ना है पास
जब किसी अपने से तू खाये धोखे
जब तू खुद खायेगी दिल पे ठोकर
तब तू लेना मेरा नाम

कोशिश करूँगा मैं आऊं तेरे पास
तू लेना मेरा नाम
जब दुनिया लगने लगे ये अनजान
तब तू लेना मेरा नाम

सोचा देता चलूँ तुझको ये पैगाम
के तू लेना मेरा नाम
लेना मेरा नाम

Canzoni più popolari di Karma

Altri artisti di Progressive rock