Godzilla

Karma, Deep Kalsi

Yo!
Deep Kalsi ਕੇ Sangeet Pe
Yo!

तेरे शहर मे घूमू मैं बनके गॉडज़ीला
सारा कॉंक्रीट का जंगल मे गोररिल्ला
अपने उस्तादो को ले चाहे तू कॉल मिला
जाके बताना उन्हे की तुझे कौन मिला
तेरे शहर मे घूमू मैं बनके गॉडज़ीला
यह सेमेंट का जंगल मे गोररिल्ला
अपने उस्तादो को ले चाहे तू कॉल मिला
जाके बताना उन्हे की तुझे कौन मिला
कर्मा! कर्मा!
नाम मेरा जैसे जैसे बढ़ रहा
वैसे चिंता मे खानदान मेरा
मोल्ला घर पे ढयान दे रहा
मौब गॅला भर समान ले रा
मैं झल्ला बनके गयाँ दे रा
निताल्ला बनके काम दे रा
वो गुस्से का इम्तिहान ले रा
पराठा माँगा नान दे रा
मीठे के नांपे पॅयन दे रा
मेरे यार बोले की जान देना
यो.. यो!
अब ग़मे मे आ र्हे बेटे हम भी है
इस बात का बहोट को घाम भी है
वो ही बोले, भाई बोले हम भी है
एक दोस्त के पास कत्म भी है
और हरा भरा तोरा आत्म भी है
एक पार्टी की पार्टी में रूम भी है
मेरी पार्टी मे आयें, ज़रा कम पीयं
आए!
तू तेरे गाने हे कूरा कबारा
मेरे बिना अधूरा अखारा
तू तेरे जैसे हे कितने बाज़ार मे
तू तेरे जैसे कितने को पचछड़ा
बस एक दो प्रहार मे पूरा जबड़ा
मे तोरू मारियादों को पूरा जलारा
मैं 2 का पहाड़ा हो
जैसे मैं लिखूं मैं
एक दिन मे दोगुना गाने बनारा हू
मे आर रा, आ रा मे, आ रा मे, आ रा मे
तेरे शहर मे घूमू मैं बनके गॉडज़ीला
सारा कॉंक्रीट का जंगल मे गोररिल्ला
अपने उस्तादो को ले चाहे तू कॉल मिला
जाके बताना उन्हे की तुझे कौन मिला
तेरे शहर मे घूमू मैं बनके गॉडज़ीला
यह सेमेंट का जंगल मे गोररिल्ला
अपने उस्तादो को ले चाहे तू कॉल मिला
जाके बताना उन्हे की तुझे कौन मिला
अभी तो बेटा बस सुरू आत की है मैने
शुरुआत की पेन पेपर लेकर
आला बाला लिखने को लिख डू मे कुछ भी
राइम करने को उंड़रटेकर या शेकर
या मेकर राइम करना तो ईज़ी हे पर
पर लिखा मैने जो भी हे लिखा
एक एक चीज़ ध्यान से देख कर
सेन्स बने गड़बड़ ना हो
तेज़ तेज़ गाना ही रॅप नही
बस तेज़ तेज़ गाया और सोचा की तीर मारा
ये सेंटर फ्रेश का आड़ न्ही
ये कैसी जीव लॅप-लपाई
कर्मा तेरा अपना भाई
तू घर बैठे शुरुआत के सपने खोया
मैं तोड़ने आया तेरा सपना भाई
सब के सब सारे ही निक्कममे हे
सब स्के सब सारे ही झूठे हे
कहने को घूमू स्कूटी पे
पर मेरे स्कूटी से महँगे तो जूते हैं
उन्ह!

तेरे सहर मे घूमू मैं बनके
सारा कॉंक्रीट का जंगल मैं
अपने उस्तादो को ले चाहे तू
जाके बता ना उन्हे की
एमिनें का मैं फन करू मार्शल आर्ट
कुछ भाई हे साथ उनका भला
उनकी बडोलात मैं बना
फ्रीवेरसे जान धन फन वाली योजना
दोस्त हैं काफ़ी मेरे आर्मी वेल पर
कॅंटीन कार्ड वाली कभी अप्रोच ना
झोखना चाह र्हे मुझे ऐसी ट्रिप में
कही पर रॅप मेरा सुलोचना
योउ वाना गिव मे सम्तिंग गेट मे सिंगीं उसके बदले
बाइ मे आ पंपकिन पाए मेने पंपकिन
ने मे री कॅन बाइ मे आ हलदिराम की नमकीन
क्यूँ बंकी सनकी सो बाइ मे आ सूंस क्रीम
आंड ई मीन बहोट बन र्हे फूँकी छानी कन की मार के
फन की बस नौटंकी बस दो पल की चला के मान की
खोखली धमकी तीसरे दिन की ओकली हल्की पैदाईस कल की
थे वाना बॅटल वॉट थे फंकी
एह!
बाइ तट टाइम तू एक लाएगा लाइन
मेरे पास हे मल्टी स्लायबले राइम
लाएगा फाइन आर्ट तेरा भाई लीके हेलोरिने
तेरा आसिड स्ट्रॉंग मेरा आल्कलाइन
र्हयं न्ही लाया तेरा भाई आल्कलाइन
पेन मेरा पाने खाए न्ही खाएगा राइम
नाइन तो फाइव वाली जॉब चोरी बॅक तो लाइफ
बेंचो लाइफ न्ही जिया आ तू लाइफ
कर्मा से दर मत पर तेरी हरकत लगे मुझे बुरी
फिल्मी गाने जासे पर्वत पर चढ़े सोएगा तू तड़प कर
पल भर मे फट गया जो भी तेरा सर बार
सर बार रॅप वाला हग कर कर तक गया
तक गया देखो मे सब वेल मर्डर कर कर
खत वेल घर पर बासमती अरहर
मे बोला जे भोले हर हर

Curiosità sulla canzone Godzilla di Karma

Quando è stata rilasciata la canzone “Godzilla” di Karma?
La canzone Godzilla è stata rilasciata nel 2021, nell’album “Newcomer - EP”.
Chi ha composto la canzone “Godzilla” di di Karma?
La canzone “Godzilla” di di Karma è stata composta da Karma, Deep Kalsi.

Canzoni più popolari di Karma

Altri artisti di Progressive rock