Tum Nahin Aaye Abhi

ALI SARDAR JAFRI, JAGJIT SINGH

जब नहीं आए थे तुम, तब भी तो तुम आए थे

जब नहीं आए थे तुम, तब भी तो तुम आए थे
आँख में नूर की और दिल में लहू की सूरत
याद की तरह धड़कते हुए दिल की सूरत

तुम नहीं आए अभी, फिर भी तो तुम आए हो
रात के सीने में महताब के खंज़र की तरह
सुब्‍हो के हाथ में ख़ुर्शीद के सागर की तरह

तुम नहीं आओगे जब, ​फिर भी तो तुम आओगे
ज़ुल्‍फ़ दर ज़ुल्‍फ़ ​बिखर जाएगा, ​फिर रात का रंग
शब-ए-तन्‍हाई में भी लुत्‍फ़-ए-मुलाक़ात का रंग

आओ आने की करें बात, कि तुम आए हो

आओ आने की करें बात, कि तुम आए हो
अब तुम आए हो तो मैं कौन सी शै नज़र करूँ
के मेरे पास सिवा मेहर-ओ-वफ़ा कुछ भी नहीं
एक दिल एक तमन्ना के सिवा कुछ भी नही
एक दिल एक तमन्ना के सिवा कुछ भी नही

Curiosità sulla canzone Tum Nahin Aaye Abhi di Jagjit Singh

In quali album è stata rilasciata la canzone “Tum Nahin Aaye Abhi” di Jagjit Singh?
Jagjit Singh ha rilasciato la canzone negli album “Khamoshi” nel 2008 e “Dard-E-Jigar” nel 2008.
Chi ha composto la canzone “Tum Nahin Aaye Abhi” di di Jagjit Singh?
La canzone “Tum Nahin Aaye Abhi” di di Jagjit Singh è stata composta da ALI SARDAR JAFRI, JAGJIT SINGH.

Canzoni più popolari di Jagjit Singh

Altri artisti di World music