Raat Khamosh Hai

Hari Ram Acharya

रात ख़ामोश है चाँद मदहोश है
रात ख़ामोश है चाँद मदहोश है
थाम लेना मुझे, जा रहा होश है
रात ख़ामोश है चाँद मदहोश है
थाम लेना मुझे, जा रहा होश है
रात ख़ामोश है

मिलन की दास्ताँ, धड़कनों की ज़ुबाँ
गा रही है ज़मीं, सुन रहा आस्माँ
मिलन की दास्ताँ, धड़कनों की ज़ुबाँ
गा रही है ज़मीं, सुन रहा आस्माँ
गुनगुनाती हवा, दे रही है सदा
सर्द इस रात की, गर्म आग़ोश है
रात ख़ामोश है चाँद मदहोश है
थाम लेना मुझे, जा रहा होश है
रात ख़ामोश है

महकती ये फ़िज़ा, जैसे तेरी अदा
छा रहा है रूह पर, जाने कैसा नशा
महकती ये फ़िज़ा, जैसे तेरी अदा
छा रहा है रूह पर, जाने कैसा नशा
झुमता है जहाँ, अजब है ये समा
दिल के गुलज़ार में, इश्क़ पुरजोश है
रात ख़ामोश है चाँद मदहोश है
थाम लेना मुझे, जा रहा होश है
रात ख़ामोश है

Curiosità sulla canzone Raat Khamosh Hai di Jagjit Singh

Quando è stata rilasciata la canzone “Raat Khamosh Hai” di Jagjit Singh?
La canzone Raat Khamosh Hai è stata rilasciata nel 2014, nell’album “Timeless Classics”.
Chi ha composto la canzone “Raat Khamosh Hai” di di Jagjit Singh?
La canzone “Raat Khamosh Hai” di di Jagjit Singh è stata composta da Hari Ram Acharya.

Canzoni più popolari di Jagjit Singh

Altri artisti di World music