Tum Hamare Nahin

Kunwar Mohinder Singh Bedi

तुम हमारे नहीं तो क्या ग़म है
तुम हमारे नहीं तो क्या ग़म है
हम तुम्हारे तो हैं ये क्या कम है
तुम हमारे नहीं तो क्या ग़म है
हम तुम्हारे तो हैं ये क्या कम है

हुस्न की शोख़ियाँ ज़रा देखो
हुस्न की शोख़ियाँ ज़रा देखो
हुस्न की शोख़ियाँ ज़रा देखो
गाहे शोला हैं, गाहे शबनम हैं
तुम हमारे नहीं तो क्या ग़म है
हम तुम्हारे तो हैं ये क्या कम है

मुस्कुरा दो ज़रा ख़ुदा के लिये
मुस्कुरा दो ज़रा ख़ुदा के लिये
मुस्कुरा दो ज़रा ख़ुदा के लिये
शम्म -ए-महफ़िल में रौशनी कम हैं
तुम हमारे नहीं तो क्या ग़म है
हम तुम्हारे तो हैं ये क्या कम है

बन गया हैं ये ज़िंदगी अब तो
बन गया हैं ये ज़िंदगी अब तो
बन गया हैं ये ज़िंदगी अब तो
तुझ से बढ़कर हमें तेरा ग़म हैं
तुम हमारे नहीं तो क्या ग़म है
हम तुम्हारे तो हैं ये क्या कम है

Curiosità sulla canzone Tum Hamare Nahin di Jagjit Singh

Quando è stata rilasciata la canzone “Tum Hamare Nahin” di Jagjit Singh?
La canzone Tum Hamare Nahin è stata rilasciata nel 2002, nell’album “Forget Me Not ”.
Chi ha composto la canzone “Tum Hamare Nahin” di di Jagjit Singh?
La canzone “Tum Hamare Nahin” di di Jagjit Singh è stata composta da Kunwar Mohinder Singh Bedi.

Canzoni più popolari di Jagjit Singh

Altri artisti di World music