Tasveer Banata Hoon

Khumar Barabankvi

याद किया दिल ने, कहाँ हो तुम?
झूमती बहार है, कहाँ हो तुम?
प्यार से पुकार लो जहाँ हो तुम
प्यार से पुकार लो जहाँ हो तुम

याद किया दिल ने, कहाँ हो तुम?
झूमती बहार है, कहाँ हो तुम?
प्यार से पुकार लो जहाँ हो तुम
प्यार से पुकार लो जहाँ हो तुम

ओ, खो रहे हैं आज किस ख्याल में?

ओ, खो रहे हैं आज किस ख्याल में?
ओ, दिल फँसा है बेकसी के जाल में
मतलबी जहाँ मेहरबाँ हो तुम
झूमती बहार है, कहाँ हो तुम?

प्यार से पुकार लो जहाँ हो तुम
प्यार से पुकार लो जहाँ हो तुम

याद किया दिल ने, कहाँ हो तुम?
झूमती बहार है, कहाँ हो तुम?
प्यार से पुकार लो जहाँ हो तुम
प्यार से पुकार लो जहाँ हो तुम

ओ, तुम हमारी ज़िंदगी के बाग़ हो
ओ, तुम हमारी ज़िंदगी के बाग़ हो
ओ, तुम हमारी राह के चराग़ हो
मेरे लिए आसमाँ हो तुम
झूमती बहार है, कहाँ हो तुम?

प्यार से पुकार लो जहाँ हो तुम
प्यार से पुकार लो जहाँ हो तुम

याद किया दिल ने, कहाँ हो तुम?
झूमती बहार है, कहाँ हो तुम?
प्यार से पुकार लो जहाँ हो तुम
प्यार से पुकार लो जहाँ हो तुम

याद किया दिल ने, कहाँ हो तुम?
झूमती बहार है, कहाँ हो तुम?
प्यार से पुकार लो जहाँ हो तुम
प्यार से पुकार लो जहाँ हो तुम
याद किया दिल ने, कहाँ हो तुम?

Curiosità sulla canzone Tasveer Banata Hoon di Jagjit Singh

Quando è stata rilasciata la canzone “Tasveer Banata Hoon” di Jagjit Singh?
La canzone Tasveer Banata Hoon è stata rilasciata nel 2003, nell’album “Close to My Heart”.
Chi ha composto la canzone “Tasveer Banata Hoon” di di Jagjit Singh?
La canzone “Tasveer Banata Hoon” di di Jagjit Singh è stata composta da Khumar Barabankvi.

Canzoni più popolari di Jagjit Singh

Altri artisti di World music