Krishana Jin Ka Naam Hai

Jagjit Singh

कृष्ण जिन का नाम है
गोकुल जिन का धाम है
ऐसे श्री भगवान को
ऐसे श्री भगवान को
बारंबार प्रणाम है
बारंबार प्रणाम है

कृष्ण जिन का नाम है
गोकुल जिन का धाम है
ऐसे श्री भगवान को
ऐसे श्री भगवान को
बारंबार प्रणाम है
बारंबार प्रणाम है

यशोदा जिन की मैया है (यशोदा जिन की मैया है)
नंदजी बापैया है (नंदजी बापैया है)
ऐसे श्री गोपाल को (ऐसे श्री गोपाल को)
ऐसे श्री गोपाल को (ऐसे श्री गोपाल को)
बारंबार प्रणाम है (बारंबार प्रणाम है)

लूट लूट दधि माखन खायो (लूट लूट दधि माखन खायो)
ग्वाल ग्वाल संग धेनु चरायो (ग्वाल ग्वाल संग धेनु चरायो)

ऐसे लीला धाम को
ऐसे लीला धाम को
बारंबार प्रणाम है
बारंबार प्रणाम है

कृष्ण जिन का नाम है (कृष्ण जिन का नाम है)
गोकुल जिन का धाम है (गोकुल जिन का धाम है)
ऐसे श्री भगवान को (ऐसे श्री भगवान को)
ऐसे श्री भगवान को (ऐसे श्री भगवान को)
बारंबार प्रणाम है (बारंबार प्रणाम है)
बारंबार प्रणाम है (बारंबार प्रणाम है)

ध्रुपदसुदा को लाज बचायो (ध्रुपदसुदा को लाज बचायो)
ग्राह से गज को फंड छुड़ायो (ग्राह से गज को फंड छुड़ायो)
ऐसे कृपा धाम को (ऐसे कृपा धाम को)
ऐसे कृपा धाम को (ऐसे कृपा धाम को)
बारंबार प्रणाम है (बारंबार प्रणाम है)
बारंबार प्रणाम है (बारंबार प्रणाम है)

कृष्ण जिन का नाम है
गोकुल जिन का धाम है
ऐसे श्री भगवान को
ऐसे श्री भगवान को
बारंबार प्रणाम है

Canzoni più popolari di Jagjit Singh

Altri artisti di World music