Kabhi To Aasma Se

Bashir Badr

कभी तो आसमाँ से चाँद उतरे जाम हो जाए
कभी तो आसमाँ से चाँद उतरे जाम हो जाए
तुम्हारे नाम की इक खूबसूरत शाम हो जाए
तुम्हारे नाम की इक खूबसूरत शाम हो जाए
कभी तो आसमाँ से चाँद उतरे जाम हो जाए

वो मेरा नाम सुन कर कुछ ज़रा शरमा से जाते हैं
वो मेरा नाम सुन कर कुछ ज़रा शरमा से जाते हैं
बहुत मुमकिन है, कल इसका मुहब्बत नाम हो जाए
बहुत मुमकिन है, कल इसका मुहब्बत नाम हो जाए

ज़रा सा मुस्कुरा कर हाल पूछो दिल बहल जाए
ज़रा सा मुस्कुरा कर हाल पूछो दिल बहल जाए
हमारा काम हो जाए, तुम्हारा नाम हो जाए
हमारा काम हो जाए, तुम्हारा नाम हो जाए
कभी तो आसमाँ से चाँद उतरे जाम हो जाए

उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो
उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो
न जाने किस गली में ज़िन्दगी की शाम हो जाए
न जाने किस गली में ज़िन्दगी की शाम हो जाए
कभी तो आसमाँ से चाँद उतरे जाम हो जाए
तुम्हारे नाम की इक खूबसूरत शाम हो जाए
तुम्हारे नाम की इक खूबसूरत शाम हो जाए
शाम हो जाए, शाम हो जाए

Curiosità sulla canzone Kabhi To Aasma Se di Jagjit Singh

Chi ha composto la canzone “Kabhi To Aasma Se” di di Jagjit Singh?
La canzone “Kabhi To Aasma Se” di di Jagjit Singh è stata composta da Bashir Badr.

Canzoni più popolari di Jagjit Singh

Altri artisti di World music