Ek Jaam Mein

JAGJIT SINGH, NAZIR BANARSI

एक जाम में गिरे है, कुछ लोग लड़खड़ा के
एक जाम में गिरे है, कुछ लोग लड़खड़ा के
पीने गए थे चलके, लाये गए उठाके
एक जाम में गिरे है, कुछ लोग लड़खड़ा के

सहबा की आबरु पर, पानी ना फेर साक़ी
सहबा की आबरु पर, पानी ना फेर साक़ी
मैं खुद ही पी रहा हूँ, आँसू मिला मिला के
मैं खुद ही पी रहा हूँ, आँसू मिला मिला के
पीने गए थे चलके, लाये गए उठाके
एक जाम में गिरे है, कुछ लोग लड़खड़ा के

वो मेरे लगजिशो पर, तनकीद कर रहे है
वो मेरे लगजिशो पर, तनकीद कर रहे है
जो मैकदे में खुद भी, चलते है लड़खड़ा के
जो मैकदे में खुद भी, चलते है लड़खड़ा के

इक दिन तू आके मेरी, मन्नत की लाज रख ले
इक दिन तू आके मेरी, मन्नत की लाज रख ले
कब से उजाड़ता हूँ, महफ़िल सजा सजा के
कब से उजाड़ता हूँ, महफ़िल सजा सजा के
पीने गए थे चलके, लाये गए उठाके
एक जाम में गिरे है, कुछ लोग लड़खड़ा के

ईमां नजिर अपना, दे आये है बुतों को
ईमां नजिर अपना, दे आये है बुतों को
दिल के बड़े धनी है, बैठे है धन लूटा के
दिल के बड़े धनी है, बैठे है धन लूटा के
पीने गए थे चलके, लाये गए उठाके
एक जाम में गिरे है, कुछ लोग लड़खड़ा के

Curiosità sulla canzone Ek Jaam Mein di Jagjit Singh

Quando è stata rilasciata la canzone “Ek Jaam Mein” di Jagjit Singh?
La canzone Ek Jaam Mein è stata rilasciata nel 2006, nell’album “Love Is Blind”.
Chi ha composto la canzone “Ek Jaam Mein” di di Jagjit Singh?
La canzone “Ek Jaam Mein” di di Jagjit Singh è stata composta da JAGJIT SINGH, NAZIR BANARSI.

Canzoni più popolari di Jagjit Singh

Altri artisti di World music