Din Guzar Gaya

Fayyaz Ahmed Fayyaz, Fana Nizami, Jagjit Singh

दिन गुजर गया, ऐतबार में
दिन गुजर गया, ऐतबार में
रात कट गई इंतजार में

वो मज़ा कहाँ बसले याद में
वो मज़ा कहाँ बसले याद में
लुत्फ जो मिला इंतजार में

उनकी इक नज़र काम कर गई
उनकी इक नज़र काम कर गई
होश अब कहां होशियार में
होश अब कहां होशियार में

मेरे कब्ज़े में आईना तो है
मेरे कब्ज़े में आईना तो है
मैं हूं आपके इख्तियार में

आंख तो उठे फूल की तरफ
आंख तो उठे फूल की तरफ
दिल उलट गया हुस्न-हार में
दिल उलट गया हुस्न-हार में

तुमसे क्या कहें, कितने गम सहें
तुमसे क्या कहें, कितने गम सहें
हमने बे-वफा तेरे प्यार में

फिक्र-ए-आशियान हर खजाम की
फिक्र-ए-आशियान हर खजाम की
आशियां जला हर बहार में
आशियां जला हर बहार में

किस तरह ये गम भूल जाएं हम
किस तरह ये गम भूल जाएं हम
वो जुदा हुआ इश्तिहार में
दिन गुजर गया, ऐतबार में
रात कट गई इंतजार में

वो मज़ा कहाँ बसले याद में
लुत्फ जो मिला इंतजार में

Curiosità sulla canzone Din Guzar Gaya di Jagjit Singh

Chi ha composto la canzone “Din Guzar Gaya” di di Jagjit Singh?
La canzone “Din Guzar Gaya” di di Jagjit Singh è stata composta da Fayyaz Ahmed Fayyaz, Fana Nizami, Jagjit Singh.

Canzoni più popolari di Jagjit Singh

Altri artisti di World music