Benaam Sa Ye Dard [Dhoop / Soundtrack Version]

NIDA FAZLI, LALIT SEN

बेनाम सा ये दर्द ठहर क्यों नहीं जाता
बेनाम सा ये दर्द ठहर क्यों नहीं जाता
जो बीत गया है वो गुज़र क्यों नहीं जाता
बेनाम सा ये दर्द ठहर क्यों नहीं जाता

सबकुछ तो है क्या ढूंढती रहती हैं निगाहें
सबकुछ तो है क्या ढूंढती रहती हैं निगाहें
क्या बात है मैं वक़्त पे घर क्यों नहीं जाता
क्या बात है मैं वक़्त पे घर क्यों नहीं जाता
जो बीत गया है वो गुज़र क्यों नहीं जाता

वो एक ही चेहरा तो नहीं सारे जहाँ में
वो एक ही चेहरा तो नहीं सारे जहाँ में
जो दूर है वो दिल से उतर क्यों नहीं जाता
जो दूर है वो दिल से उतर क्यों नहीं जाता
जो बीत गया है वो गुज़र क्यों नहीं जाता
बेनाम सा ये दर्द ठहर क्यों नहीं जाता

मैं अपनी ही उलझी हुई राहों का तमाशा
मैं अपनी ही उलझी हुई राहों का तमाशा
जाते हैं जिधर सब मैं उधर क्यों नहीं जाता
जाते हैं जिधर सब मैं उधर क्यों नहीं जाता
जो बीत गया है वो गुज़र क्यों नहीं जाता

वो नाम जो बरसों से ना चेहरा ना बदन है
वो नाम जो बरसों से ना चेहरा ना बदन है
वो ख्वाब अगर है तो बिखर क्यों नहीं जाता
वो ख्वाब अगर है तो बिखर क्यों नहीं जाता
जो बीत गया है वो गुज़र क्यों नहीं जाता
बेनाम सा ये दर्द ठहर क्यों नहीं जाता
जो बीत गया है वो गुज़र क्यों नहीं जाता

Curiosità sulla canzone Benaam Sa Ye Dard [Dhoop / Soundtrack Version] di Jagjit Singh

Quando è stata rilasciata la canzone “Benaam Sa Ye Dard [Dhoop / Soundtrack Version]” di Jagjit Singh?
La canzone Benaam Sa Ye Dard [Dhoop / Soundtrack Version] è stata rilasciata nel 2014, nell’album “Timeless Classics”.
Chi ha composto la canzone “Benaam Sa Ye Dard [Dhoop / Soundtrack Version]” di di Jagjit Singh?
La canzone “Benaam Sa Ye Dard [Dhoop / Soundtrack Version]” di di Jagjit Singh è stata composta da NIDA FAZLI, LALIT SEN.

Canzoni più popolari di Jagjit Singh

Altri artisti di World music