Wuh Paikare - Bahaar The, Jidhar Se Wuh Gujar Gaye
वो पैकरे-बहार थे,
जिधर से वो गुजर गये
वो पैकरे-बहार थे
जिधर से वो गुजर गये
किजन नसीब रास्ते भी
साज गये संवार गये
वो पैकरे-बहार थे
जिधर से वो गुजर गये
वो पैकरे-बहार थे,
जिधर से वो गुजर गये
यह बात होश की नही
यह रंग बेखुदी का है
यह बात होश की नही
यह रंग बेखुदी का है
मैं कुच्छ जवाब दे गया
वो कुच्छ सवाल कर गये
मैं कुच्छ जवाब दे गया
वो कुच्छ सवाल कर गये
मैं कुच्छ जवाब दे गया
वो कुच्छ सवाल कर गये
वो पैकरे-बहार थे
जिधर से वो गुजर गये
वो पैकरे-बहार थे
जिधर से वो गुजर गये
मेरी नज़र का ज्ौक भी
शरीके हुस्न हो गया
मेरी नज़र का ज्ौक भी
शरीके हुस्न हो गया
वो और भी संवार गये
वो और भी निखार गये
वो और भी संवार गये
वो और भी निखार गये
वो और भी संवार गये
वो और भी निखार गये
वो पैकरे-बहार थे
जिधर से वो गुजर गये
वो पैकरे-बहार थे
जिधर से वो गुजर गये
हमे तो शौके जूसतजू
में होश ही नही रहा
हमे तो शौके जूसतजू
में होश ही नही रहा
सुना है वो तो बारहा
करीब से गुजर गये
सुना है वो तो बारहा
करीब से गुजर गये
सुना है वो तो बारहा
करीब से गुजर गये
वो पैकरे-बहार थे
जिधर से वो गुजर गये
वो पैकरे-बहार थे
जिधर से वो गुजर गये
किजन नसीब रास्ते भी
साज गये संवार गये
वो पैकरे-बहार थे
जिधर से वो गुजर गये
वो पैकरे-बहार थे
जिधर से वो गुजर गये