Ye Faasla Jo

AHMED FARAZ, RAFIQUE HUSAIN

ये फासला जो पड़ा है
मेरे गुमान में ना था
के अबकी बार ज़माना भी
दरमियाँ में ना था
ये फासला जो पड़ा है
मेरे गुमान में ना था

कोई भी नज़्म-ए-चमन हो
ये हमने देखा है
कोई भी नज़्म-ए-चमन हो
ये हमने देखा है
सहर का नगमा-सारा
शाम-ए-आशियाँ में ना था
के अबकी बार ज़माना भी
दरमियाँ में ना था
ये फासला जो पड़ा है
मेरे गुमान में ना था

के जिसके हाथ में पत्थर
कमान में तीर ना हो
के जिसके हाथ में पत्थर
कमान में तीर ना हो
कोई भी ऐसा मेरे शहर-ए
महाबराबान में ना था
के अबकी बार ज़माना भी
दरमियाँ में ना था
ये फासला जो पड़ा है
मेरे गुमान में ना था

दुआएँ मैंने ही माँगी
थी रुत बदलने की
दुआएँ मैंने ही माँगी
थी रुत बदलने की
फ़राज़ मेरा नशेमान ही
गुलसितान में ना था
के अबकी बार ज़माना भी
दरमियाँ में ना था
ये फासला जो पड़ा है
मेरे गुमान में ना था
के अबकी बार ज़माना भी
दरमियाँ में ना था
ये फासला जो पड़ा है
मेरे गुमान में ना था

Curiosità sulla canzone Ye Faasla Jo di Ghulam Ali

Quando è stata rilasciata la canzone “Ye Faasla Jo” di Ghulam Ali?
La canzone Ye Faasla Jo è stata rilasciata nel 2006, nell’album “Saadgee”.
Chi ha composto la canzone “Ye Faasla Jo” di di Ghulam Ali?
La canzone “Ye Faasla Jo” di di Ghulam Ali è stata composta da AHMED FARAZ, RAFIQUE HUSAIN.

Canzoni più popolari di Ghulam Ali

Altri artisti di Film score