Ek Pagli Mera Naam Jo Le

Ustad Ghulam Ali

एक पगली मेरा नाम जो ले
शरमाये भी घबराए भी
एक पगली मेरा नाम जो ले
शरमाये भी घबराए भी
गलियो गलियो मुझसे
मिलने आए भी घबराए भी
एक पगली मेरा नाम जो ले
शरमाये भी घबराए भी

रात गये घर जाने वाली
गुमासूम लड़की राहो में
रात गये घर जाने वाली
गुमासूम लड़की राहो में
अपनी उलझी ज़ुल्फो को
सुलझाए भी घबराए भी
एक पगली मेरा नाम जो ले
शरमाये भी घबराए भी

कौन बिच्छाद कर फिर लौटेगा
क्यूँ आवारा फिरते हो
कौन बिच्छाद कर फिर लौटेगा
क्यूँ आवारा फिरते हो
रातो को एक चाँद मुझे
समझाए भी घबराए भी
एक पगली मेरा नाम जो ले
शरमाये भी घबराए भी

आने वाली रुत का कितना
ख़ौफ़ है उसकी आँखो में
आने वाली रुत का कितना
ख़ौफ़ है उसकी आँखो में
जाने वाला दूर से हाथ
हिलाए भी घबराए भी
एक पगली मेरा नाम जो ले
शरमाये भी घबराए भी
गलियो गलियो मुझसे
मिलने आए भी घबराए भी
एक पगली मेरा नाम जो ले
शरमाये भी घबराए भी

Curiosità sulla canzone Ek Pagli Mera Naam Jo Le di Ghulam Ali

Chi ha composto la canzone “Ek Pagli Mera Naam Jo Le” di di Ghulam Ali?
La canzone “Ek Pagli Mera Naam Jo Le” di di Ghulam Ali è stata composta da Ustad Ghulam Ali.

Canzoni più popolari di Ghulam Ali

Altri artisti di Film score