Aaj Nahin Ye Kaam Chalo Kal Kar Lenge
आज नहीं ये काम चलो कल कर लेंगे
आज नहीं ये काम चलो कल कर लेंगे
उसके चेहरे से आँखो को कल भर लेंगे
उस आहत पर कल मार लेंगे
कल उसे ऐसा कह देंगे
कल उसे ऐसा सुन लेंगे
यह काम कल निपटा लेंगे
जो गीत नही हम होठों पर आ पाया आज
वो गीत चलो कल गेया लेंगे
कल ज़ख़्म यह सब भर जाएँगे
यह डुबोलो ाश्क़ो मे
कल जब खुशिया घर आएँगे
हम जे भर कर मुस्का लेंगे
जो आज गवाया है हमने
कल उससे बेहतर पा लेंगे
जो कुच्छ होता है आज उसे हो जाने दो
कल सब अच्छा हो जाएगा
हर ज़ख़्म हर एक दुख दर्द
कलाम सो जाएगा खो जाएगा
पर जान मेरी कल आएगा.