Jise Maine

Nusrat Badr

जिसे मैने माँगा मुझे ना वो मिला
मुझको जिसने चाहा मैं उसका ना हुआ
अजब सिलसिला है यह दुनिया तो फिर भी
क्यूँ है प्यार करती हर लम्हा हर घड़ी

जिसे मैने माँगा मुझे ना वो मिला
मुझको जिसने चाहा मैं उसका ना हुआ
अजब सिलसिला है यह दुनिया तो फिर भी
क्यूँ है प्यार करती हर लम्हा हर घड़ी

ना यह पल है हमारा
कभी ना था यह हमारा
कहा पल रुका हैं
यह चलता ही रहा हैं
मगर यह प्यार फिर भी
ख़तम ना होगा कभी भी
नही वो मिला हैं
तो फिर कैसा गीला हैं

मगर दिल की धड़कन खामोश बनकर
उसे याद करती हर लमहा हर घड़ी
जिसे मैने माँगा मुझे ना वो मिला
मुझको जिसने चाहा मैं उसका ना हुआ

के जब जब चाँदनी को
मेरा दिल है तरसता
तभी बेबात बादल
क्यूँ आके है बरसता
मगर आँखों का आँसू
बिना बादल है च्चालकता
सिसकता मचलता ना किसीकि है सुनता

ज़माने से च्छूप कर जो पलकें हमेशा
तेरा ख्वाब रखती हर लम्हा हर घड़ी
जिसे मैने माँगा मुझे ना वो मिला
मुझको जिसने चाहा मैं उसका ना हुआ

Curiosità sulla canzone Jise Maine di Abhijeet

Quando è stata rilasciata la canzone “Jise Maine” di Abhijeet?
La canzone Jise Maine è stata rilasciata nel 2006, nell’album “Lamahe”.
Chi ha composto la canzone “Jise Maine” di di Abhijeet?
La canzone “Jise Maine” di di Abhijeet è stata composta da Nusrat Badr.

Canzoni più popolari di Abhijeet

Altri artisti di Film score