Tu Sapna Hai

MUMTAZ NIKHAT, VAISHNAV DEVA

तू सपना है या हक़ीकत
हैं मुझको बता
तू सपना है या हक़ीकत
हैं मुझको बता
तू तोहफा हैं या इनायत
हैं मुझको बता
आइसा लागत हैं मैने कही
आइसा लागत हैं मैने कही
पहले भी हैं तुझे देखा
तू सपना है या हक़ीकत
हैं मुझको बता
तू तोहफा हैं या इनायत
हैं मुझको बता

हसीन वादियो की खुश्बू हैं तू
पर्वत के झरनो की झार झार हैं तू
रंगीन फ़िज़्ज़व का च्चालका नशा
दिलकश नॅज़ारो का जादू हैं तू
तू मंज़िल हैं या कारवाँ
पहले भी हैं तुझे देखा
तू सपना है या हक़ीकत हैं मुझको बता
तू तोहफा हैं या इनायत हैं मुझको बता

घटा हैं के जुल्फेन परेशन हैं तू
अदाओं से खुद अपनी नादान हैं तू
तू चाँद जो रत रोशन करे
तम्माना भी तू दिल
का अरमान भी तू
तू हैं पारी या अपसारतू
गीत हैं एक मदभरा
पहले भी हैं तुझे देखा
तू सपना है या हक़ीकत हैं मुझको बता
तू तोहफा हैं या इनायत हैं मुझको बता
आइसा लगता हैं मैने कही
आइसा लगता हैं मैने कही
पहले भी हैं तुझे देखा
तू सपना है या हक़ीकत हैं मुझको बता
तू तोहफा हैं या इनायत हैं मुझको बता

Curiosità sulla canzone Tu Sapna Hai di Abhijeet

Quando è stata rilasciata la canzone “Tu Sapna Hai” di Abhijeet?
La canzone Tu Sapna Hai è stata rilasciata nel 2017, nell’album “Main Deewana Hoon - By Abhijeet”.
Chi ha composto la canzone “Tu Sapna Hai” di di Abhijeet?
La canzone “Tu Sapna Hai” di di Abhijeet è stata composta da MUMTAZ NIKHAT, VAISHNAV DEVA.

Canzoni più popolari di Abhijeet

Altri artisti di Film score