Jane Kyun Na Tu

Anand Raj

जाने क्यू ना तू, माने क्यू ना तू
जाने क्यू ना तू, माने क्यू ना तू
क्यू ना करे यकी, क्यू ना करे यकी
नही कटती, नही कटती
नही कटती नही, नही
नही कटती, नही कटती
मेरी तुझ बिन राते नही कटती
जाने क्यू ना तू, माने क्यू ना तू
जाने क्यू ना तू, माने क्यू ना तू

जानेजा मेरी आँखो मे देख ज़रा तू
जानेजा मेरी आँखो मे देख ज़रा तू
है तेरी ही तमन्ना है तेरी आरज़ू

अब तक समझ ना आई
क्या है ये दिल्लगी
मुझको कसम से सूरत तेरे साइवा किसी की
नही जचती, नही जचती
नही जचती नही, नही

नही कटती, नही कटती
मेरी तुझ बिन राते नही कटती
जाने क्यू ना तू, माने क्यू ना तू
जाने क्यू ना तू, माने क्यू ना तू

एक बार देख दिलबर पहलू मे मेरे आके
एक बार देख दिलबर पहलू मे मेरे आके
क्या होगा हमको हासिल
इस इश्क़ को सताके

मुझको क्या मिलेगा बोलो तुम्हे सताके
सच ये है की मेरी भी आँखो मे नींद आके
नही बस्ती, नही बस्ती
नही बस्ती नही, नही

नही कटती, नही कटती
मेरी तुझ बिन राते नही कटती
जाने क्यू ना तू, माने क्यू ना तू
जाने क्यू ना तू, माने क्यू ना तू
क्यू ना करे यकी, क्यू ना करे यकी
नही कटती, नही कटती
नही कटती नही, नही

नही कटती, नही कटती
मेरी तुझ बिन राते नही कटती
जाने क्यू ना तू, माने क्यू ना तू
जाने क्यू ना तू, माने क्यू ना तू

Curiosità sulla canzone Jane Kyun Na Tu di Abhijeet

Chi ha composto la canzone “Jane Kyun Na Tu” di di Abhijeet?
La canzone “Jane Kyun Na Tu” di di Abhijeet è stata composta da Anand Raj.

Canzoni più popolari di Abhijeet

Altri artisti di Film score