Har Kasam Se Badi Hai [Jhankar Beats]

SAMEER, ANAND SHRIVASTAV, MILIND SHRIVASTAV

हर कसम से बड़ी है कसम प्यार की

आ आ आ आ आ

हर कसम से बड़ी है कसम प्यार की
मर के भी इस कसम को ना तोड़ेंगे हम
हर कसम से बड़ी है कसम प्यार की
मर के भी इस कसम को ना तोड़ेंगे हम
छोड़ देंगे ज़माने की सारी ख़ुशी
छोड़ देंगे ज़माने की सारी ख़ुशी
साथ तेरा कभी भी ना छोड़ेंगे हम

हर कसम से बड़ी है कसम प्यार की
मर के भी इस कसम को ना तोड़ेंगे हम
छोड़ देंगे ज़माने की सारी ख़ुशी
छोड़ देंगे ज़माने की सारी ख़ुशी
साथ तेरा कभी भी ना छोड़ेंगे हम
हर कसम से बड़ी है कसम प्यार की

साँसों में है सरगम तेरी
धड़कन में तेरे नग़मे सनम
साँसों में है सरगम तेरी
धड़कन में तेरे नग़मे सनम
ये ज़िन्दगी कुछ भी नहीं
तेरे लिए फिर लेंगे जनम

दिल की कलि खिल ही गयी
मंज़िल हमें मिल ही गयी

आंधी जो आएगी, वो लौट जायेगी
तूफ़ान को भी मोड़ेंगे हम

हर कसम से बड़ी है कसम प्यार की
मर के भी इस कसम को ना तोड़ेंगे हम

आ आ आ आ आ आ आ
आ आ आ आ आ आ आ

आँखें मिलीं, पलकें झुकीं
जाने कहाँ हम खो गए
हो आँखें मिलीं, पलकें झुकीं
जाने कहाँ हम खो गए
पेहली नज़र में हमसफ़र
एक दुसरे के हो गए

चाहत नयी जगने लगी
दुनिया हसीं लगने लगी

तोड़े ना टूटेगा, छोड़े ना छूटेगा
ऐसे नाता जोड़ेंगे हम

हर कसम से बड़ी है कसम प्यार की
मर के भी इस कसम को ना तोड़ेंगे हम

Curiosità sulla canzone Har Kasam Se Badi Hai [Jhankar Beats] di Abhijeet

Chi ha composto la canzone “Har Kasam Se Badi Hai [Jhankar Beats]” di di Abhijeet?
La canzone “Har Kasam Se Badi Hai [Jhankar Beats]” di di Abhijeet è stata composta da SAMEER, ANAND SHRIVASTAV, MILIND SHRIVASTAV.

Canzoni più popolari di Abhijeet

Altri artisti di Film score