Aaye Ho Abhi

SAMEER, NADEEM SAIFI, RATHOD SHRAWAN

आए हो अभी बैठो तो सही
आए हो अभी बैठो तो सही
जाने की बाते जाने दो
जी भर के तुम्हे देख तो ले
जी भर के तुम्हे देख तो ले
दिल को ज़रा बहलाने दो
आए हो अभी बैठो तो सही
जाने की बाते जाने दो

हर धड़कन की ख़्वाहिश हैं
हर पल तुमको प्यार करे
आज ना रोके खुद को हम
चाहत का इज़हार करें
बिखरी बिखरी ज़ुल्फो को
बिखरी बिखरी ज़ुल्फो को
यार ज़रा सुलजाने दो

आए हो अभी बैठो तो सही
जाने की बाते जाने दो

जी भर के तुम्हे देख तो ले
दिल को ज़रा बहलाने दो

मुश्किल से हैं हमको मिली
इतनी सुहानी शोख घड़ी
आओ गुज़ारे मिल के इसे
हैं ये घड़ी सदियों से बड़ी
दूरी हमसे कहती हैं
दूरी हमसे कहती हैं
और करीब तो आने दो

आए हो अभी बैठो तो सही
जाने की बाते जाने दो

जी भर के तुम्हे देख तो ले
दिल को ज़रा बहलाने दो

Curiosità sulla canzone Aaye Ho Abhi di Abhijeet

Chi ha composto la canzone “Aaye Ho Abhi” di di Abhijeet?
La canzone “Aaye Ho Abhi” di di Abhijeet è stata composta da SAMEER, NADEEM SAIFI, RATHOD SHRAWAN.

Canzoni più popolari di Abhijeet

Altri artisti di Film score