Aankhon Mein Kya [Jhankar]

SAMEER, ANAND SHRIVASTAV, MILIND SHRIVASTAV

आँखों में क्या (चेहरा तेरा)
दिल में क्या दिलरुबा (धड़कन तेरी)
आँखों में क्या (चेहरा तेरा)
दिल में क्या दिलरुबा (धड़कन तेरी)
मेरे लबों पे है तेरी बाते
काटे से अब तो कटती ना रातें
तेरे लिए है मोहब्बत मेरी
आँखों में क्या (चेहरा तेरा)
दिल में क्या दिलरुबा (धड़कन तेरी)
आँखों में क्या (चेहरा तेरा)
दिल में क्या दिलरुबा (धड़कन तेरी)

आरज़ू थी जिसकी मुझको
मिल गयी है वो ख़ुशी
हो आरज़ू थी जिसकी मुझको
मिल गयी है वह ख़ुशी

तेरे अरमां तेरी हसरत
तू है मेरी ज़िन्दगी

ओ मेरी जां मेरा जिगर
देखूँ तुझे शाम सेहेर
सांसो में मुझको बसा
आँखों में क्या (चेहरा तेरा)
दिल में क्या दिलरुबा (धड़कन तेरी)
आँखों में क्या (चेहरा तेरा)
दिल में क्या दिलरुबा (धड़कन तेरी)

हो हो हो (हम्म हम्म हम्म)
हम्म हम्म हम्म (हम्म हम्म हम्म)
हा हा हा (हा हा हा)
हा हा हा (हा हा हा)

और कुछ न मांगू रब से
तू हमेंशा पास हो
और कुछ न मांगू रब से
तू हमेंशा पास हो

सिर्फ तेरी बेखुदी हो
सिर्फ तेरी प्यास हो

मैं वह करू तू जो कहे
ऐसे ही तू हंसती रहे
होंगे कभी न जुदा
आँखों में क्या (चेहरा तेरा)
दिल में क्या दिलरुबा (धड़कन तेरी)

आँखों में क्या (चेहरा तेरा)
दिल में क्या दिलरुबा (धड़कन तेरी)

मेरे लबों पे है तेरी बाते
काटे से अब तो कटती ना रातें
तेरे लिए है मोहब्बत मेरी

आँखों में क्या (चेहरा तेरा)
दिल में क्या दिलरुबा (धड़कन तेरी)

आँखों में क्या (चेहरा तेरा)
दिल में क्या दिलरुबा (धड़कन तेरी)

Curiosità sulla canzone Aankhon Mein Kya [Jhankar] di Abhijeet

Chi ha composto la canzone “Aankhon Mein Kya [Jhankar]” di di Abhijeet?
La canzone “Aankhon Mein Kya [Jhankar]” di di Abhijeet è stata composta da SAMEER, ANAND SHRIVASTAV, MILIND SHRIVASTAV.

Canzoni più popolari di Abhijeet

Altri artisti di Film score