Yeh Mausam Rangeen Sama

Ravi, Gulshan Bawra

ये मौसम रंगीन शमा
ठहर ज़रा ओ जान ए जाँ
तेरा मेरा मेरा तेरा प्यार है
तो फिर कैसा शरमाना

ये मौसम रंगीन समाँ
ठहर ज़रा ओ जान ए जाँ
तेरा मेरा मेरा तेरा प्यार है
तो फिर कैसा शरमाना

रुक तो मैं जाऊँ जान ए जाँ
मुझको है इनकार कहाँ
तेरा मेरा मेरा तेरा प्यार सनम
ना बन जाए अफ़साना

ये चाँद ये सितारें कहते हैं
मिल के सारे आजा प्यार करे
ये चंदा बैरी देखे
ऐसे में बोलो कैसे इक़रार करे

दिल में है कुछ कुछ कहे ज़ुबाँ
प्यार यही है जान ए जाँ

तेरा मेरा मेरा तेरा प्यार है
तो फिर कैसा शरमाना

ये प्यार की लंबी राहें
बाँहों में डाले बाँहें कहीं दूर चले

बैठे हैं घेरा डाले
ये ज़ालिम दुनिया वाले हमें देख जले

जलता है तो जले जहाँ
ठहर ज़रा ओ जान ए जाँ
तेरा मेरा मेरा तेरा प्यार है
तो फिर कैसा शरमाना

रुक तो मैं जाऊँ जान ए जाँ
मुझको है इनकार कहाँ
तेरा मेरा मेरा तेरा प्यार सनम
ना बन जाए अफ़साना

ये मौसम रंगीन समाँ
ठहर ज़रा ओ जान ए जाँ
तेरा मेरा मेरा तेरा प्यार है
तो फिर कैसा शरमाना

Curiosità sulla canzone Yeh Mausam Rangeen Sama di सुमन कल्याणपुर

Chi ha composto la canzone “Yeh Mausam Rangeen Sama” di di सुमन कल्याणपुर?
La canzone “Yeh Mausam Rangeen Sama” di di सुमन कल्याणपुर è stata composta da Ravi, Gulshan Bawra.

Canzoni più popolari di सुमन कल्याणपुर

Altri artisti di Traditional music