Jeevan Hai Ek Bhool Sajanwa

Naqsh Lyallpuri, Sapan Jagmohan

जीवन है एक भूल सजनवा बिन तेरे
काँटा है हर फूल सजनवा बिन तेरे
जीवन है एक भूल सजनवा बिन तेरे
काँटा है हर फूल सजनवा बिन तेरे
जीवन है एक भूल सजनवा बिन तेरे
काँटा है हर फूल सजनवा बिन तेरे
जीवन है एक भूल सजनवा बिन तेरे
काँटा है हर फूल सजनवा बिन तेरे

प्यार मे तेरे सज्र है प्यारे प्यारे
सुंदर सपने नैंनवा के द्वारे
क्या चंदा क्या गगन के सितारे
मेरे सिंगार के गहने है सारे
चाँद लिया है धूल सजनवा बिन तेरे
काँटा है हर फूल सजनवा बिन तेरे
जीवन है एक भूल सजनवा बिन तेरे
काँटा है हर फूल सजनवा बिन तेरे

तूने लगाया हा अंग मोहे ऐसे
भोर से रजनी मिल गायी जैसे
जीते जी अब इन चर्नो से
हो पाऊँगी दूर मैं कैसे
दुख भी नही क़ुबूल सजनवा बिन तेरे
काँटा है हर फूल सजनवा बिन तेरे
जीवन है एक भूल सजनवा बिन तेरे
काँटा है हर फूल सजनवा बिन तेरे

Curiosità sulla canzone Jeevan Hai Ek Bhool Sajanwa di सुमन कल्याणपुर

Chi ha composto la canzone “Jeevan Hai Ek Bhool Sajanwa” di di सुमन कल्याणपुर?
La canzone “Jeevan Hai Ek Bhool Sajanwa” di di सुमन कल्याणपुर è stata composta da Naqsh Lyallpuri, Sapan Jagmohan.

Canzoni più popolari di सुमन कल्याणपुर

Altri artisti di Traditional music