Tu Jaane Na [Remix]

Irshad Kamil

आ आ आ आ आ
तू जाने ना तू जाने ना
तू जाने ना तू जाने ना

मिलके भी हम ना मिले तुमसे न जाने क्यूँ (मिलके भी)
मीलों के हैं फासले तुमसे न जाने क्यूँ (मीलों के हैं फासले तुमसे न जाने क्यूँ)
अनजाने हैं सिलसिले तुमसे न जाने क्यूँ (अनजाने हैं सिलसिले तुमसे न जाने क्यूँ)
सपने हैं पलकों तले तुमसे न जाने क्यूँ (सपने हैं)

कैसे बताये क्यूँ तुझको चाहें, यारा बता न पाएं
बातें दिलों की, देखो जो बाकी, आँखें तुझे समझाएं
तू जाने ना तू जाने ना (तू जाने ना तू जाने ना)
तू जाने ना तू जाने ना (तू जाने ना तू जाने ना)

तू जाने ना तू जाने ना
तू जाने ना तू जाने ना
तू जाने ना तू जाने ना
तू जाने ना तू जाने ना

निगाहों में देखो मेरी जो है बस गया
वो है मिलाता तुमसे हुबहू वो वो
जाने तेरी आँखें थी या बातें थी वजह

हुए तुम जो दिल की आरजू (दिल की आरजू)

तुम पास हो के भी, तुम आस हो के भी
एहसास हो के भी अपने नहीं
ऐसे हैं हमको गिले तुमसे न जाने क्यूँ (ऐसे हैं हमको गिले तुमसे न जाने क्यूँ)
मीलों के हैं फासले तुमसे न जाने क्यूँ (मीलों के हैं फासले तुमसे न जाने क्यूँ)

तू जाने ना तू जाने ना (तू जाने ना तू जाने ना)
तू जाने ना तू जाने ना (तू जाने ना तू जाने ना)

आ आ आ

तू जाने ना जाने ना जाने ना जाने ना
आ तू जाने ना

ख्यालों में लाखों बातें यूं तो कह गया
बोला कुछ ना तेरे सामने
हो हुए न बेगाने भी तुम हो के और के
देखो तुम न मेरे ही बने
अफ़सोस होता है दिल भी ये रोता है
सपने संजोता है पगला हुआ

सोचे ये हम थे मिले तुमसे न जाने क्यूँ (न जाने क्यूँ)
मीलों के है फासले तुमसे न जाने क्यूँ (मीलों के है फासले तुमसे न जाने क्यूँ)
अनजाने हैं सिलसिले तुमसे न जाने क्यूँ (अनजाने हैं सिलसिले तुमसे न जाने क्यूँ)
सपने हैं पलकों तले तुमसे न जाने क्यूँ (सपने हैं)
ओ ओ ओ ओ
कैसे बताये क्यूँ तुझको चाहें, यारा बता न पाएं
बातें दिलों की, देखो जो बाकी, आँखें तुझे समझाएं

तू जाने ना तू जाने ना (तू जाने ना तू जाने ना)
तू जाने ना तू जाने ना (तू जाने ना तू जाने ना)

आ आ आ आ आ
तू जाने ना तू जाने ना
तू जाने ना तू जाने ना

Curiosità sulla canzone Tu Jaane Na [Remix] di डीजे सुकेतू

Chi ha composto la canzone “Tu Jaane Na [Remix]” di di डीजे सुकेतू?
La canzone “Tu Jaane Na [Remix]” di di डीजे सुकेतू è stata composta da Irshad Kamil.

Canzoni più popolari di डीजे सुकेतू

Altri artisti di House music