Gulabi Aankhen

ANAND BAKSHI, R. D. BURMAN

ओ हो ओ ओ हो ओ ओ
ओ हो ओ ओ हो ओ ओ

हे हे हे हे हे हो हो हो हे हे
गुलाबी आँखें जो तेरी देखी
शराबी ये दिल हो गया
संभालो मुझको ओ मेरे यारों
संभालना मुश्किल हो गया
गुलाबी आँखें जो तेरी देखी
शराबी ये दिल हो गया
संभालो मुझको ओ मेरे यारों
संभलना मुश्किल हो गया
गुलाबी आँखें
गुलाबी आँखें
गुलाबी आँखें
गुलाबी आँखें
दिल में मेरे ख्वाब तेरे
तस्वीरे जैसे हो दीवार पे
तुझपे फिदा मैं क्यूँ हुआ (तुझपे फिदा मैं क्यूँ हुआ)
आता है गुस्सा मुझे प्यार पे
मैं लूट गया मानके दिल का कहा
मैं कहीं का ना रहा
क्या कहूँ मैं दिलरुबा
पूरा ये जादू तेरी आँखों का
ये मेरा कातिल हो गया
संभालो मुझको ओ मेरे यारों
संभलना मुश्किल हो गया

हो होह ओह ओह हे हे हे हे हो होह ओह ओह ओह होह ओह हे हे हे हे हो होह ओह

गुलाबी आँखें
गुलाबी आँखें
मैने सदा चाहा यही
दामन बचा लू हसीनों से मैं
तेरी कसम ख्वाबों में भी
बचता फिरा नाज़नीनों से मैं
तौबा मगर मिल गयी तुझसे नज़र
मिल गया दर्द-ए-जिगर
सुन ज़रा ओ बेख़बर
ज़रा सा हसके जो देखा तूने
मैं तेरा बिस्मिल हो गया
गुलाबी आँखें जो तेरी देखी
शराबी ये दिल हो गया
संभालो मुझको ओ मेरे यारों
संभलना मुश्किल हो गया
गुलाबी आँखें जो तेरी देखी
शराबी ये दिल हो गया
हो होह ओह ओह हे हे हे हे हो होह ओह ओह ओह होह ओह हे हे हे हे हो होह ओह

Curiosità sulla canzone Gulabi Aankhen di डीजे सुकेतू

Chi ha composto la canzone “Gulabi Aankhen” di di डीजे सुकेतू?
La canzone “Gulabi Aankhen” di di डीजे सुकेतू è stata composta da ANAND BAKSHI, R. D. BURMAN.

Canzoni più popolari di डीजे सुकेतू

Altri artisti di House music