Aise Na Mujhe Tum Dekho

ANAND BAKSHI, R. D. BURMAN

ऐसे न मुझे तुम देखो
सीने से लगा लूंगा
तुमको मैं चुरा लूँगा तुमसे
दिल में छुपा लूंगा
ऐसे न मुझे तुम देखो
सीने से लगा लूंगा
तुमको मैं चुरा लूँगा तुमसे
दिल में छुपा लूंगा

ऐसे न मुझे तुम देखो
सीने से लगा लूंगा
तुमको मैं चुरा लूँगा तुमसे
दिल में छुपा लूंगा

तेरे दिल से ऐ दिलबर, दिल मेरा कहता है
प्यार के दुश्मन लोग, मुझे डर लगता रहता है
थाम लो तुम मेरी बाहें मैं तुम्हें सम्भालूँगा
तुमको मैं चुरा लूँगा तुमसे दिल में छुपा लूंगा

धीमी-धीमी आग से इक शोला भड़काया है
दूर से तुमने इस दिल को कितना तड़पाया (तरसाया) है
मैं अब इस दिल के सारे अरमा निकालूँगा
तुमको मैं चुरा लूँगा तुमसे
दिल में छुपा लूंगा
ऐसे न मुझे तुम देखो
सीने से लगा लूंगा
तुमको मैं चुरा लूँगा तुमसे
दिल में छुपा लूंगा

Curiosità sulla canzone Aise Na Mujhe Tum Dekho di डीजे सुकेतू

Chi ha composto la canzone “Aise Na Mujhe Tum Dekho” di di डीजे सुकेतू?
La canzone “Aise Na Mujhe Tum Dekho” di di डीजे सुकेतू è stata composta da ANAND BAKSHI, R. D. BURMAN.

Canzoni più popolari di डीजे सुकेतू

Altri artisti di House music