Lol [Remix]
बड़ी तू गल्लां करदा (गल्लां करदा)
तेरे तों कुझ नई होना (होना)
ग़रीबन दा तू Eminem
मैं india दी हूँ Madonna (दी हूँ Madonna)
तेरे जैसों को कभी मैं
ज़रा भी भाव नही देती
मेरा दिल क्या तुझको तो
Autograph नही देती
वे तेरी हो गयी lol
नही आवाँ एइवेइं तेरे call
मेरे मुँह नई लगना
हाँ मैंनू समझ ना तू alcohol
जे मेरी beat बजे
कोई सुनना नही तेरा ढोल
वे तेरी हो गयी lol
आपकी असुविधा के लिए खेद है
वे जिंद माही वे जिंद माही
वे जिंद माही वे जिंद माही
वे जिंद माही ना करना
वे जिंद माही ना करना तू lol
नि मेरियाँ आंखा नू
नि मेरियाँ आंखा नू पूछ तेरा मोल
वे एक पल बह जाना
वे एक पल बह जाना मेरे call
मेरे खातिर जाने मुंडे रह गये कितने कवरे
तुझ जैसे शिकारी पहलान वी बड़े मैने मारे
तेरे खातिर जाने मुंडे रह गये कितने कवरे
मुझ जैसे शिकारी पहलान वी बड़े तूने मारे
आज़मा ले सब trick तू
वे मैं हाथ नही लगदी
तेरे जैसे काई होंगे
हूँ मैं इक मेरे वरगी
वे तेरी हो गयी lol
नही आवाँ एइवेइं तेरे call
नि मेरियाँ आंखा नू
नि मेरियाँ आंखा नू पूछ तेरा मोल
जे मेरी beat बजे
कोई सुनना नही तेरा ढोल
वे तेरी हो गयी lol
वे जिंद माही ना करना
वे जिंद माही ना करना तू lol
मेरे मुँह नई लगना
हाँ मैंनू समझ ना तू alcohol
वे एक पल बह जाना
वे एक पल बह जाना मेरे call