Kisi Ke Kooche Mein

Wali Sahab

किसी के कूचे में
गर्दन काटने जाते है
काटने जाते है
किसी के कूचे में
गर्दन काटने जाते है
काटने जाते है
जिगर की प्यास लाहुं
जिगर की प्यास लाहुं
से बुझाने जाते है
बुझाने जाते है
जिगर की प्यास लाहुं
से बुझाने जाते है
बुझाने जाते है
कफ़न लपेट के
कफ़न लपेट के सर से
किसी की महफ़िल में
किसी की महफ़िल में
ये आज अपनी कज़ा को
अजी अपनी कज़ा को
ये आज अपनी कज़ा को
बुलाने जाते है
बुलाने जाते है
ये आज अपनी कज़ा को
बुलाने जाते है
ये आज अपनी कज़ा को
बुलाने जाते है
बुलाने जाते है

कज़ा भी रूठी हुई है
खफा है वो बुत भी
कज़ा भी रूठी हुई है
खफा है वो बुत भी
हम आज दोनो में
हम आज दोनो में
एक को मानने जाते है
मानने जाते है
हम आज दोनो में
एक को मानने जाते है
मानने जाते है

ये सुनके खून सहीदो का
रंग लता है
ये सुनके खून सहीदो का
रंग लता है
ये आज अपने लाहुं में
ये आज अपने लाहुं में
नहाने जाते है
नहाने जाते है
ये आज अपने लाहुं में
नहाने जाते है
नहाने जाते है

सुना है दर्द के बढ़ने से
दर्द घटता है
सुना है दर्द के बढ़ने से
दर्द घटता है
हमारा दर्दे मोहब्बत
हमारा दर्दे मोहब्बत
बढ़ने जाते है
बढ़ने जाते है
हमारा दर्दे मोहब्बत
बढ़ने जाते है
बढ़ने जाते है

Canzoni più popolari di जी एम दुर्रानी

Altri artisti di Film score