Zindagani Ka Maza Shaadi Men Hai

Amar Verma

ज़िंदगानी का मज़ा शादी में है
ज़िंदगानी का मज़ा शादी में है
नोजवानी का मज़ा शादी में है
नोजवानी का मज़ा शादी में है
चाहे जिस काँटे का रहले
वाला वो इंसान हो
रूस हो England हो
अमेरिका हो जापान हो
धरम सबका है जुड़ा
पर गोद सबका एक है
ढंग शादी का सबका जुड़ा है
पर सबका मतलब एक है
ज़िंदगानी का मज़ा शादी में है
ज़िंदगानी का मज़ा शादी में है

अमेरिका और England
जहा पर Wife और Husband
दोनो लिए Hand में Hand
झिन झिन झीनक बजे बंद
बजे बंद बजे बंद
पाद्री लिए बिबल हाथ
आया उन दोनो के पास
बदली गयी रिंग से रिंग
आख़िरी Costume भी
मॅरेज का हुआ सबसे बड़ा
देख कर आख़िर मुझे
मजबूउर हो कहना पड़ा
मजबूउर हो कहना पड़ा
मजबूउर हो कहना पड़ा
ज़िंदगानी का मज़ा शादी में है
नोजवानी का मज़ा शादी में है
ज़िंदगानी का मज़ा शादी में है

Afrika के जंगल वेल
कोयला से काले काले
लिए हाथ में लंबे भले
लंबे भले लंबे भले
आए लड़की लड़के वेल
लड़की लड़के वेल
पंडित जी ने दुल्हन जी के
सर पे रखा हाथ
वो भागी झड़ी के पास
पंडित जी ने दूल्हा जी के
सर पे रखा हाथ
वो भी गये उसी के पास
जंगल में मंगल हुआ
बजे धमा धाम ढोल
ढोलक की आवाज़ मे भी
निकले यही बोल साहब
निकले यही बोल क्या
निकले यही बोल क्या
ज़िंदगानी का मज़ा शादी में है
नोजवानी का मज़ा शादी में है
ज़िंदगानी का मज़ा शादी में है

Canzoni più popolari di जी एम दुर्रानी

Altri artisti di Film score