Dilli Ki Galion Men Jiya Nahin Lage

Nazim Panipati

दिल्ली की गलियो में जिया नही लगे
जिया नही लगे
मैं तो देखूँगी बम्बई
मैं तो देखूँगी बम्बई
मैं तो देखूँगी बम्बई
मैं तो देखूँगी बम्बई
वादा करके बीत गये है March
अप्रैल और मैं
मैं तो देखूँगी बंबई
मैं तो देखूँगी बम्बई
मैं तो देखूँगी बम्बई

अरे दिल्ली ना छ्चोड़ ये
तो अपना है देस
चले हम तुम बंबई
वहाँ देखेगे रेस
यहाँ दिल के तमाशे
यहाँ नैनो के खेल
यहाँ दिल के तमाशे
यहाँ नैनो के खेल
यहाँ क़ुतुब सब की लत
वहाँ दादर और परेल
मिल जाएगए उस नागरी
वहाँ दादर और परेल
मिल जाएगए उस नागरी
मिल जाएगए उस नागरी
में तेरे जैसे कई
मैं तो देखूँगी बंबई
मैं तो देखूँगी बंबई
मैं तो देखूँगी बंबई
मैं तो देखूँगी बंबई

यहाँ सखियाँ भी है
टोरी मैया भी है
यहाँ सखियाँ भी है
टोरी मैया भी है
यहाँ तोरी ननादिया का
भैया भी है
यहाँ तोरी ननादिया का
भैया भी है
वहाँ इज़्ज़त भी है
और रुपैया भी है
वहाँ इज़्ज़त भी है
और रुपैया भी है
वहाँ सागल भी है
और सुरैया भी है
वहाँ सागल भी है
और सुरैया भी है
क्या करूँगी दिल्ली में मैं
क्या करूँगी दिल्ली में मैं
याई याई याई याई याई
मैं तो देखूँगी बम्बई
मैं तो देखूँगी बम्बई
मैं तो देखूँगी बम्बई
मैं तो देखूँगी बम्बई
दिल्ली की गलियो में जिया नही लगे
दिल्ली की गलियो में जिया नही लगे
जिया नही लगे
जिया नही लगे
मैं तो देखूँगी बम्बई
मैं तो देखूँगी बम्बई
मैं तो देखूँगी बम्बई
मैं तो देखूँगी बम्बई

Canzoni più popolari di जी एम दुर्रानी

Altri artisti di Film score