Sajda

JAIDEV KUMAR, KULWINDER SLNGH HUNDAL

अपना जीना मरना तुझ संग मैने जोड़ लिया
तेरे लिए दुनिया से हर एक नाता तोड़ लिया
अपना जीना मरना तुझ संग मैने जोड़ लिया
तेरे लिए दुनिया से हर एक नाता तोड़ लिया
जब से तुझको जाना है
तब से ही खुदा तुझे माना है
ख्वाब ना दौलत सोहरत के
बॅस तुझको पाना है
इश्क़ कराया खैर ओह रब्बा इश्क़ कराया खैर
यार दा सजदा करदी हा ना दिन देखा ना दोपहर
इश्क़ कारया खैर ओह रब्बा इश्क़ कराया खैर
यार दा सजदा करदी हा ना दिन देखा ना दोपहर
सीरत पे मार गयी ना देखी तेरी सूरत
है सूरत भी मशाल्लाह क्या खूबसूरत है
कदमो मे देदे छाए अपने पनाह
मुझे जीने को दिल नही बस तेरी ज़रूरत है
हालत की मेरी सब सहेली ये गवाह है
जो हुआ तुझे देख पहले कभी ना हुआ है
मरीज बन गयी तेरे इश्क़ की जाना
अब तू ही मेरे लिए इस मर्ज की दावा है
दरारे पद चुक्की मेरे दिल के मकान पे
खरीददार नही कोई गमो की दुकान पे
सजदो पे रहता है तेरा ही जीकर
क़ुरान की तरह रट्ता है तुझे ज़ुबान पे

उन रस्तो को चुमू जो तेरी गली जाए
ना जाने तेरी कमी मुझे क्यूँ खाली जाए
बस एक हसरत की तेरी हो जाऊ
फिर किससे परवाह चाहे जान चली जाए
इश्क़ कराया खैर ओह रब्बा इश्क़ कराया खैर
यार दा सजदा करदी हा ना दिन देखा ना दोपहर
इश्क़ कराया खैर ओह रब्बा इश्क़ कराया खैर
यार दा सजदा करदी हा ना दिन देखा ना दोपहर
तू मेरे लए पाक और रसूल है
तेरी करना इबादत आसूल है
कहते हो अछा नही मैं इंसान
मुझे अछा बुरा दोनो ही कबूल है
अपनाले मोहबत को सजदे करूँगी
तेरी आई तेरे खातिर मैं मारूँगी
कसम क़ुरान की कुवारि रह लूँगी
पर तेरे बिना किसी से निकाह ना पड़ूँगी
बंजर है दिल कर्दे प्यार की बारिश
दरारओ का कोई ना हिसाब है
पूछे घरवाले की हुआ क्या तुझे
इन बातों का कोई ना जवाब है
अंदर से रोती हू मारती हू पल पल
बस पहना ख़ुशी का नकाब है
ख्वाबों की दुनिया में बस तू है मेरा
हक़ीकत में यह भी तो ख्वाब है
मिल एक रात फिर कभी ना सवेरा हो
मेरी खुशी तेरी तेरा हर गम मेरा हो
कुछ नही चाहिए बस एक अरमान
उठे अरथी जहाँ से बस वो घर तेरा हो
तुझसे दूर होके दिल पाएगा रह भी नही
तुझसे दूर होके दिल पाएगा रह भी नही
यह कैसी दिल चिर हक़ीकत है
तू है, तू है भी नही, तू है भी नही
इश्क़ कराया खैर ओह रब्बा इश्क़ कराया खैर
यार दा सजदा करदी हा ना दिन देखा ना दोपहर
इश्क़ कारया खैर ओह रब्बा इश्क़ कराया खैर
यार दा सजदा करदी हा ना दिन देखा ना दोपहर

Canzoni più popolari di आरसीआर

Altri artisti di