Ae Dil Hai Mushkil X

AMITABH BHATTACHARY, PRITAM CHAKRABORTY

जाना अधूरा था अधूरा हूँ

ज़मीन पे ना सही
तो आसमान में आ मिल
तेरे बिना गुज़ारा
ऐ दिल है मुश्किल

काश मेरा दिल तुझपे आया ना होता
काश तूने प्यार तेरा जताया ना होता
कैसे कहूँ कितना हे दर्द तेरे जाने का
काश खुदा ने तुझे मिलाया ना होता
मेरा यही ख्वाब था की
तू मेरे साथ हो
बाहों में जाना तेरी
मेरे दिन ओर रात हो
आज भी फोन पे रहती निगाहें
के आए तेरा message
ओर काश तुझसे बात हो
टूटे है दिल च्छुटे है हाथों से हाथ
पहले जेसी मुझमे ना रही वो बात
नाम है कमा लिया दुनिया में मैने
पर क्या करना सोहरत का जो तू नही साथ
एक बार अपना चेहरा दिखा तो सही
फिर मुझे गले लगा तो सही
मैं दुनिया छोड़ दूँ तेरे लिए जाना
तू फिर एक दफ़ा बुला तो सही

तूने दिया है जो वो दर्द ही सही
तुझसे मिला है तो इनाम है मेरा

घर पे मेरे व्यः के तुझको ला नही पाया
प्यार है तुमसे कितना कभी जाता नही पाया
तेरी मेरी फोटो को जला दिया मैने
पर तेरे मेरे प्यार को जला नही पाया
याद कर दोनो में बातें जो रातो को होती थी
याद कर मुझसे मिलने को बचो जैसा रोती थी
आज तो भीड़ में तुम नज़रे चुराती हो
कभी मेरे लिए जाना नमज़ें भी होती थी
तोड़े कई दिलबर शर्मिंदा नही हूँ
यहां से वाहा मैं परिंदा नही हूँ
बिन तेरे जाना अब हालत है ऐसी
के चल रही है साँसें पर ज़िंदा नही हूँ
तूने मेरे लिए दिए सदके
और कलाई पे बँधे ताबजी
शामिल थी यही दुआ
तेरी दुआ मैं दूर हो मुझसे हर बुरी चीज़
कहा गया तेरी इन दुआओं का असर
जब सोहर का सामने तूने मेरे उपर ही हाथ
उठा दिया और मुझे कहा मेरी छ्चोड़ दहलीज
वो दिलागी थी या कोई शाम
जो पल में ही ढल गयी
मैं सड़क बन के खड़ा रहा
तू पावं रख के चल गयी

ऐ दिल है मुश्किल

Canzoni più popolari di आरसीआर

Altri artisti di