Sath Tere
मैं जनता हूँ,
तेरे दिलके दबी ख्वाशे
मैने होती देखी
खारिज तेरे फार्महिशे
दिल में दर्डों का
घर लेकर चलती रही
चाव देके तूने अपनी
खुद जलती रही
क्या हुवा दर्डों संग
हो गये हैं अज्ज फेरे
क्यूँ अकेली खुदको समझे
मैं हूँ ना साथ तेरे
मैं हूँ ना साथ तेरे
मैं हूँ ना साथ तेरे
क्यूँ अकेली खुदको समझे
मैं हूँ ना साथ तेरे
तुझे दिखे उसका क्लिवगे
तुझे दिखे उसका हिलना
तूने जखम देना सीखा बस
नही सीखा उसे सीलना
तूने दिखे उसकी अर्रोगन्तस
तुम्हे दिखे उसकी दर्द नही
तू सोना चाहे उसके साथ
पर उसका हमदर्द नही
वो रोटी हैं ताहा रातों में
कोई ना उसके पास हैं
जो सबको रखती खुश
यहा पर कोई ना उसकी पास हैं
हर बात पे सूखा जिसने
करना सॅक्रिफाइस
250 की चपल मैं खुश
ना माँगा अडीडस हैं
पापा की परियो की
परियों से उची कहानी हैं
पूरी करके छोड़ी
जोभी बात इन्होने ठनी हैं
मर्रिकों कल्पना चावला
मदर टेरेसा
जो लड़ गये हज़ारों से
वो झासी वाली रानी हैं
तुम बोलने मैं माहिर हो
वो नज़ाने क्या क्या झेली हैं
वो बाहर से तो खुश पर
अब्भी अंदर से अकेली हैं
दिल में दर्डों का
घर लेकर चलती रही
चाव देके तूने अपनी
खुद जलती रही
क्या हुवा दर्डों संग
हो गये हैं अज्ज फेरे
क्यूँ अकेली खुदको समझे
मैं हूँ ना साथ तेरे
मैं हूँ ना साथ तेरे
मैं हूँ ना साथ तेरे
क्यूँ अकेली खुदको समझे
मैं हूँ ना साथ तेरे
कोई खेले तेरे दिल से
किसिको ये हक नही
जो करे तेरी इज़्ज़त ना
कभी देना उन्हे फ्सी नही
ग़लती तेरे बंदे की
और सीखा तूने सहना
चुप नही रहते हर बार
बॅस इतना तुमसे कहना
किसीसे भी प्यार कर
तेरी मर्ज़ी हैं
पर जो स्के लिए लोवे योउ बोले
उनसे डोर रहना
लपते सेकि तनो सी
एब्ब और जा जलना हैं
चमक तेरी सूरत सी
तेरा सूरत ना ढालना हैं
जानम देने वाली कम
होहि नही सकती
आँसू पॉच आगे बढ़
मिलो तुझे चलना हैं
तेरे कटोंके रास्ते पे
तेरे साथ चाहूं घूमना
मुझे होंठ तेरे चूमना नही
चाहूं दर्द तेरा चूमना
दिल में दर्डों का
घर लेकर चलती रही
चाव देके तूने अपनी
खुद जलती रही
क्या क्या हुवा दर्डों संग
हो गये हैं अज्ज फेरे
क्यूँ अकेली खुदको समझे
मैं हूँ ना साथ तेरे
मैं हूँ ना साथ तेरे
मैं हूँ ना साथ तेरे
क्यूँ अकेली खुदको समझे
मैं हूँ ना साथ तेरे