Fam Anthem
ये गाना उनके लिए है
जिनको मई फैन नहीं अपना परिवार समझता हूँ
शायद लफ़ज़ो से मोहब्बत बयान ना हो पाए
फिर भी कोशिश करी है
कबूल करना
यहाँ तक आना खुदा कसम लगे ख्वाब सा
तुम सबके दिलो में बनके बैठा मई नॉवब सा
सुनके मुझे दिलों को मिलती है ठंडक
कोरा काग़ज़ बना अब मुकम्मल किताब सा
कुच्छ किससे मेरे से बताए ही ना जाते हैं
कहे भी ना जाए और दबाए भी ना जाते हैं
मई नाचीज़ कैसे करू उनका शुक्रिया
जो दिन रात मेरे लिए सजदो में आँसू बहते हैं
मई ना कोई स्तर मई चोटो से छोटा हू
देख आपका प्यार ज़ार ज़ार में भी रोता हू
नफ़रत करने वेल कैसे लगे तेरी बद्दुआ
हर वक़्त इनकी दुआव में में होता हू
कभी भी किसीकि बातों में आके
मेरा तुम साथ ना छोड़ना
प्यार की पक्की जो डोरी को बाँधा है
कभी तुम उससे ना तोड़ना
में ना बचा अब च्छाई मुझमें प्रेम की खुमारी है
जिस्म से लेकर रूह की हस्ती तुम्हारी है
दिल चियर के फैंस को मोहब्बत दिखा दूँगा
रॅप सीन का सबको मुरीद मैं बना दूँगा
आखरी विदाई जब होगी दुनिया से
मा कसम मेरे घाम में सबको रुला दूँगा
मा कसम मेरे घाम में सबको रुला दूँगा
फैन फन मेरी जान मेरे लिए मेरा पूरा जहाँ आन आन आन
कोई नहीं जानता था इनसे है बनी पहचान यो यो यो
फन मेरी जान मेरे लिए मेरा पूरा जहाँ वू वू वू
कोई नहीं जानता था इनसे है बनी पहचा वू
वो आ आ आ या या या
वो आ आ आ
वो वू वू वू
वो आ आ आ या या या
लेलो खुशियाँ मेरी अपने घाम दे जाओ
सीने से लगा के मुझे चूमओ पास आओ
यह गाना है क्या आपके प्यार के आगे
हूँ मई मिटने को तैयार मेरी जान ही ले जाओ
जीतना चाहता था हार गया तो भी फ़र्क नही
जहाँ तुम ना चलो साथ चाहिए ऐसी सड़क नही
ग़लती हो जाए कोई तो कर देना माफ़
तुम्हारे रूठने से बत्तर यहाँ होगा कोई नर्क नही
मेरे अपने मुझे छ्चोड़ दें मा कसम कोई गम नहीं
पर जब तुमने नज़रे फेरी तो समझ लेना हम नहीं
कैसे कहूँ लफ़ज़ो में कितना ही प्यार है
फन नहीं मेरे लिए मेरा संसार है
घर में बना चुका सबके ही दिलों में
खुशनसीब हूँ मिला ऐसा परिवार है
देते रहो गली मई बजता राहु ताली
मेरा प्यार है रियल तुम्हारा हटे है जाली
तुम फूल तोडो बाग के मुझे दुख नही
क्यूंकी बना किसी के दिल का इकलौता मई माली
चाहने वेल पहले मेरे लिए ट्रोफी बाद
मुझसे ज़्यादा खुशियाँ मिले तुम्हे करू फरियाद
में ना राहु तो मुझे भूल ना जाना मेरे रॅप रखना अमर
मुझे करते रहना याद वू
ये तो मोहब्बत है आपकी ना ये बंदा महान है
तुम सब पे जान तो क्या सातों जानम कुर्बान है
सातों जानम कुर्बान है
फैन फन मेरी जान मेरे लिए पूरा जहाँ
कोई नही जानता था इनसे है बनी पहचान
फैन फन मेरी जान मेरे लिए पूरा जहाँ
कोई नही जानता था इनसे है बनी पहचान
वो वो वो वो वो वो वो वो
वो वो वो वो वो वो वो वो