Fake Love [Rap]

RCR

कस्में वादे करते कितनी बीत गयी रातें
क्या सच में इश्क़ करती हो
या इश्क़ की बस बातें
खिलोना था यारों दिल करे खेल जाती थी जब
में हँसता तो बहुत प्यार लुटाती थी पर सच
कहूँ यारों जब गिरते थे आँसू
गले से लगाना दूर वो पास भी नही आती थी
मेरी ही आखें तुझे लगती थी प्यारी
मुझे ना कोई शौंक तूने शुरू की यारी
किया बेइज़्ज़त मुझे भरी महफ़िल में
मज़ाक था उड़ाया मेरी देख के लाचारी
तू आती जाती रही जैसे आते जाते मेले
जज़्बाती blackmail मैने तेरे कई झेले
जिस तरह खेली मेरी जिस्म के साथ
तुझे तब पता चलें जब कोई तेरे साथ खेले
तेरे नकली प्यार ने दुनियादारी सीखा दी
मोहोब्बत नाम मुझे नफ़रत करा दी
रोएगी अकेले तू पत्थर दिल हसीना
मैने हँसी मज़ाक कैसी चीज़ गवा दी

तुजसे दूर हूँ तेरे बिना रहूँगा भी नहीं
तेरी यादों में मरूँगा तुझे कहूँगा भी नहीं

प्यार नही सी तेनु सी सारे शकला देखे
करदी रूहान दी अगर सी सारे जिस्मान दे में
प्यार नही सी तेनु सी सारे शकला देखे
करदी रूहान दी अगर सी सारे जिस्मान दे में
क्यूँ तेरे ते किटा ऐतबार
क्यूँ जाना तेनु कर बैठा प्यार
क्यूँ तेरे ते किटा ऐतबार
क्यूँ जाना तेनु कर बैठा प्यार
ए ग़लती हुई क्यूँ

आज बंज़र ज़मीन मेरा खुशियों का शहेर
डूबा के ले गयी तेरी आशिक़ी की ल़हेर
तेरा गालो को चूमना मेरे बाल बिगाड़ना
कसम तेरी यादें अब लगती है ज़हेर
रुलाना तेरी फ़ितरत और शौंक प्यार लुटाने का
शौंक है तुझे अपना बना के दूर जाने का
लाखों दीवानिया मुझे छूने को तरसे
काश होता हुनर मुझमें भी हर जगह दिल लगाने का
आजा इक बार मुझे मुझसे मिला दे
तेरी यादों में क़ैद हूँ आज़ादी दिला दे
आख़िरी दफ़ा इक पूच्छनी है बात
कैसे भूली मुझको ये मुझको भी सीखा दे

ये बारिश भी तेरी याद की तरह है
जब आती है तो रुकने का नाम ही नहीं लेती

क्यूँ चूमा मैने तुझे लेके अपनी बाहों में
होने लगी मुझे अपनी होठों से घिंन
देखा तुझे जब किसी और के बिस्तेर पे
सजदे में मैने मौत माँगी उसी दिन
दूर रहे नफ़रत साए से भी तेरे
खुश हूँ की तू अब मेरे साथ नहीं
जा बेवफा तुझसे तोड़े सारे नाते
मेरा प्यार मिले तुझे तेरी इतनी औकात नहीं

मोहोब्बत की आग में मेरा दिल सड़ चुका है
तबाही की खाई में मेरा पाँव पड़ चुका है
महसूस नही होते अब मुझे जज़्बात
ये ज़िंदा दिल आदमी असल में मर चुका है

प्यार नही सी तेनु सी सारे शकला देखे
करदी रूहान दी अगर सी सारे जिस्मान दे में
प्यार नही सी तेनु सी सारे शकला देखे
करदी रूहान दी अगर सी सारे जिस्मान दे में
क्यूँ तेरे ते किटा ऐतबार
क्यूँ जाना तेनु कर बैठा प्यार
क्यूँ तेरे ते किटा ऐतबार
क्यूँ जाना तेनु कर बैठा प्यार
ए ग़लती हुई क्यूँ

Canzoni più popolari di आरसीआर

Altri artisti di