Aansu [Rap]
बे परदा घाव जो छुपाने नहीं आते है
लोग अपनो से गैर गैरों से अपने बन जाते है
जान लूटा देंगे पल भर में तुझपे
और दूजे ही पल इनके दिल भर जाते है
आँखो से आँसू अब छूट गये है
पहले थे टूटे और टूट गये है
आँखो से आँसू अब छूट गये है
पहले थे टूटे और टूट गये है
खेला था खेल तूने समझा खिलौना दिल को
तेरे बाद ज़िंदगी से रूठ गये है
आँखो से आँसू अब छूट गये है
पहले थे टूटे और टूट गये है
दूर जाने के बहानो को कहा मजबूरियाँ
भरा दिल तेरा तो फिर बढ़ गयी दूरियाँ
बहुत है तुझे तेरे हुष्ण पे गरूर
जाना वक़्त आने पर पद ही जाती है चेहरे पे झूरियाँ
सबको मज़े लेने है महोबबत के अलावा
सोने से पहले करता हर कोई प्यार का दावा
बाद में तो फोन भी उठाए नहीं जाते
पहले घंटो घंटो चलता रोज़ इश्क़ का छ्चलावा
अब तेरी तरह मैं भी जिस्मों पे मार चुका हूँ
नेकी छोड़ बदकार्मी में बढ़ चुका हूँ
तरसेगी तू तेरा RCR देखने को
मैं खुदके हाथों खुद को ही कतल कर चुका हूँ
अब नहीं तेरी यादों में रातों को कभी रोता
अब नहीं कहता किसी की बाहों में मैं नहीं सोता
इस कदर तोड़ा तूने मुझे ओह हसीना
के दर्द इस दिल को अब महसूस नहीं होता
यहाँ जिस्मो के प्यार थे
मैं रूहों में फ़स गया
ये एक गहरा दलदल था
मैं क्यू इसमे धस्स गया
आँखो से आँसू अब छूट गये है
पहले थे टूटे और टूट गये है
आँखो से आँसू अब छूट गये है
पहले थे टूटे और टूट गये है
खेला था खेल तूने समझा खिलौना दिल को
तेरे बाद ज़िंदगी से रूठ गये है
आँखो से आँसू अब छूट गये है
पहले थे टूटे और टूट गये है