Unlock(Intro)

Young Galib

You know me
You know me
Hahaha (What?)
Galib

तू वफ़ादार नही तो मेरे आके भौंक नही
मैं सिर्फ़ एक, मेरे जैसे और नही
मेरे हेटर्स मेरी जान लेना चाहते
थे ट्रयना देयर बेस्ट पर आती मुझे मौत नही
जो मेरे रास्ते मे आके डाले रोक कोई
हेवी बार्स, एक पुंछ पे नॉक वही
पीटा वीड और कुछ मुँह नही लगता
पैसा कामना है मेरा सोबर सा शॉंक भाई
सीखा है साथ देना, दूँगा धोखा हरगिज़ ना
खुदा का ख़ौफ़ दिल मे, दुनिया मे ना दर्र किस का
जो मैं कहता भूलता नही भाई, ई'म शॉट पुट 'एम गाइस
भेजा मत खिसका
मैं अपने मे मगन खोता लोग नि लेता भाई
स्टूडियो मे बंद रहता भांड ऑल्वेज़ हाइ
ज़ुबान पे काबू है पर कलाम पे नही
लिखने बैठता मैं जब भी कहती दो है या फिर दिए
लिखूं मैं जब भी कहती दो है या फिर दिए
दो है या फिर दिए, ह्म-हा
सपनो को पूरा करने निकल गया घर से मेरे
महीनो दूर्र मा को मिलने आँखे तरसे मेरे
कहते थे रिश्तेदार, मैं कररा वक़्त बर्बाद
अब वही कहते मा को मिलना है बेटे से तेरे
सही सुना, रही नि पहले जैसी बात मुझमे
मैं भी इंसान, ज़्यादा कुछ ख़ास नही मुझमे
अपनो के लिए मैने मारे खुद के शौंक
सपनो का क़ातिल, खुद को खूनी कहता
आज हू मैं सामने जो सच
नही आता किस की बातो मे (ना)
तू सच के साथ तो फिर तेरे साथ हूँ मैं
जो भी मैं लिखूं, मेरे लोग करे फील
एस ई फील ब्लेस्स्ड, मालिक का करम है हाथो मे
जो भी मैं लिखूं, मेरे लोग करे फील
एस ई फील ब्लेस्स्ड, मालिक का करम है हाथो मे

Curiosità sulla canzone Unlock(Intro) di Young Galib

Quando è stata rilasciata la canzone “Unlock(Intro)” di Young Galib?
La canzone Unlock(Intro) è stata rilasciata nel 2022, nell’album “Unlock - EP ”.

Canzoni più popolari di Young Galib

Altri artisti di