Tere Sang
तेरे संग, जीना गंवारा है
तेरे बिन, दिल ये बेचारा है
तेरे संग, जीना गंवारा है
तेरे बिन, दिल ये बेचारा है
हर दुआ, हर मन्नाटो मे खुदा से माँगा है राते रोकर के
तू थी सपनो की रानी, बर्बाद की मैने राते सोकर के
कैसा रिश्ता हुमारा? पूछो दुनिया से प्यारा
तेरी नासमझी गवाह है पर तेरे बिन मेरा दिल बेचारा
तेरे संग, जीना गंवारा है
तेरे बिन, दिल ये बेचारा है
तेरे संग, जीना गंवारा है
तेरे बिन, दिल ये बेचारा है
जिस पल ये आँखें तेरी आँखों से मिली
मानो बेजान को नयी ज़िंदगी मिल गयी
तरे बिन जीना, जीना भी होगा नही?
तू मेरी रूह मे रеहति धड़कनो मे नही (आए)
तू है ज़रूरी, तू कहानी सी
तेरे बिन ज़िंदगी कैसे जियुं? (कैसे जियुं?)
हन मैं हूँ प्यार का प्यासा तो नफ़रत के घूँट कैसे पियूं?
(कैसे पियूं?)
मंज़िल अब पास लगे जो तेरे संग राहो मे चलने लेगून (तेरे साथ)
ये ज़िंदगी नाम पे तेरे, मैं चाहता बस तेरे ही संग मैं जियुं (उः)
तेरे संग, जीना गंवारा है
तेरे बिन, दिल ये बेचारा है
तेरे संग, जीना गंवारा है
तेरे बिन, दिल ये बेचारा है
हर दुआ, हर मन्नाटो मे खुदा से माँगा है राते रोकर के
तू थी सपनो की रानी, बर्बाद की मैने राते सोकर के
कैसा रिश्ता हुमारा? पूछो दुनिया से प्यारा
तेरी नासमझी गवाह है पर तेरे बिन मेरा दिल बेचारा
तेरे संग, जीना गंवारा है
तेरे बिन, दिल ये बेचारा है
तेरे संग, जीना गंवारा है
तेरे बिन, दिल ये बेचारा है